बिग ब्रेकिंग :नैनीताल वन विकास निगम के दफ्तर में मदिरा पार्टी का वीडियो वायरल
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- वन विकास निगम के तल्लीताल लकड़ी टाल के समीप कार्यालय में दारू पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। कार्यालय की ही महिला कार्मिक ने उत्पीड़न से आहत होकर वीडियो बनाया और उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। निगम के महाप्रबंधक ने मामले में जांच बैठा दी है। साथ ही वीडियो में दिखाई दे रहे कर्मचारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें : कोविड टेस्ट के लिए अस्प्ताल में सेना भर्ती वाले युवाओ की उमड़ी भीड़
यह भी पढ़ें : हँसना भी एक कला है : डीके शर्मा
वन विकास निगम अध्यक्ष तक मामला पहुंच गया है।
निगम के दफ्तर पर कार्यरत महिला कार्मिक मुन्नी ने शिकायती पत्र में कहा है कि दफ्तर के बाबू बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करते। इससे डिपार्टमेंट का नाम खराब हो रहा है। मुन्नी ने कार्यालय से भ्रष्ट लोगों को हटाने की मांग भी की है। पत्र में कहा है कि नैनीताल कार्यालय में बहुत घोर लापरवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : विज्ञान संवाद मंच से बाल वैज्ञानिकों को मिलेंगे अभिव्यक्ति के बेहतर अवसर: के.के.गुप्ता
यह भी पढ़ें : नैनीताल बिग ब्रेकिंग : नैनीझील में इस बार पुलिसकर्मी ने की जान देने की कोशिश
वाहन चालक का ट्रांसफर नंधौर प्रभाग में हो चुका है। उसके स्थान पर लालकुंआ से चालक आया है, जो 2018 में यहीं तैनात था। आरोप है कि महिला को अभद्र भाषा में गाली देता है। उसका कमरा आवासीय परिसर में है। एक अन्य चालक भी है, जिसे बड़े बाबू ने अत्यधिक परेशान किया है। उसकी जनवरी की सेलरी भी नही भेजी है। जबकि वह ईमानदार और मेहनती है। महिला के अनुसार इसकी वीडियो और फोटो भी संलग्न की है। इधर इस मामले में जीएम विवेक कुमार पांडे का कहना है कि वीडियो का परीक्षण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया कोरोना वैक्सीन का टीका , देश को कोरोना मुक्त बनाने की करी अपील
यह भी पढ़ें :ब्रेकिंग न्यूज़: खुर्पाताल के जंगल में लगी भीषण आग ग्रामीणों के मवेशियों के जलने की आशंका
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.