भाजपा के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर की पायलट बाबा आश्रम में हुई शुरुवात

Share this! (ख़बर साझा करें)

संगठन मंत्री बोले -पार्टी के वैभव काल के पीछे है बड़ा त्याग व बलिदान ।पार्टी में संगठन सर्वोपरी व्यक्ति बाद में ।

नैनीताल ( nainilive.com )- भाजपा के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर की शुरुवात हो गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार को प्रदेश संगठन महामंत्री अजय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गयी। यहां पायलट बाबा आश्रम में प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुवे संगठन महामंत्री अजय ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान व त्याग को याद करते हुवे कहा कि मुखर्जी ने देश में कांग्रेस द्वारा थोपे गये दो विधान दो प्रधान दो निशान को समाप्त करने के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी। कांग्रेस की तुष्टिकरण नीतियों से बचाने के लिये मुखर्जी ने जनांदोलन कर देश मे चेतना जगायी ऐसे नीव के पत्थर बनकर विचार को जगाया जिसके परिणाम स्वरूप आज भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है।इसके साथ ही जनसंघ व भाजपा के विकास पर भी विस्तार से बताया ।

Ad

उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बड़ने के साथ ही नित नये आयाम स्थापित कर विश्व पटल पर सम्मान पा रहा है। इससे पहले संगठन महामंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर पौधरोपण भी किया। वही दूसरे सत्र में केदार जोशी ने हमारा विचार हमारा परिवार व अंतिम सत्र को कुंदन परिहार ने संबोधित किया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने की।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

इस दौरान प्रशिक्षण व्यवस्था प्रमुख पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र ढेला, महामंत्री कमल नयन जोशी, प्रदीप जनोटी, जिला पंचायत अध्य्क्ष बेला तोलिया, बीना आर्य, भावना मेहरा, शांति मेहरा, प्रकाश आर्य, पुष्कर जोशी, रंजन बर्गली, मनोज भट्ट, आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, विवेक साह, संजय दुमका, शिवांशु जोशी, हरीश भट्ट, योगेश रजवार, प्रमोद तोलिया, मोहन बिष्ट, दयाकिशन पोखरिया, भानु पंत, जुगल मठपाल, बालम मेहरा, कंचन साह, विश्वकेतु वैद्य, भुवन जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page