होटल में मिली पशुपालन विभाग के बड़े बाबू की लाश

Naini Live (नैनी लाइव) - Nainital's Online News Portal
Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- महिला मित्र के साथ हल्द्वानी आए पशुपालन विभाग के बड़े बाबू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वो यहां महिला मित्र के साथ होटल में रुके थे। सुबह जब महिला की आंख खुली तो बड़े बाबू का शव बिस्तर पर पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी।


मल्लीताल भीमताल निवासी दिनेश लाल (55) पुत्र गोविन्द लाल आर्या भीमताल में परिवार के साथ रहते थे और पशु पालन विभाग भीमताल में बड़े बाबू के पद पर तैनात थे। बताया जाता है कि मंगलवार को वह छुट्टी पर थे और घूमने के लिए हल्द्वानी आए थे। उन्होंने यहां अपनी 45 वर्षीय महिला मित्र को भी बुलाया था। ये महिला मित्र पौढ़ी की रहने वाली है और पौढ़ी में ही पशु पालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। यहां रोडवेज के बाद तिवारी होटल में दिनेश लाल ने एक कमरा लिया था, जहां दोनों साथ रुके थे। बुधवार सुबह जब महिला मित्र सो कर उठी तो दिनेश लाल बिस्तर पर बेसुध पड़े थे। महिला ने मित्र के कई बार बुलाने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उसके होश फाख्ता हो गए। तुरंत ही महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में कोतवाल अरुण कुमार सैनी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे।

पुलिस ने घटना स्थल की पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने मृतक की महिला मित्र को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। हालांकि अभी इस मामले में परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page