गहरी खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचा परिवार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com ) – भवाली- अल्मोड़ा रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक और एक परिवार के चार लोग बाल-बाल बच गए। परिवार में दंपति और दो बच्चे सवार थे। इन्हें आंशिक चोट ही आई। हालांकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार बैरियर तोड़कर 100 फिट गहरी खाई में गिरने के बाद ढलान में अटक गई। कार नहीं अटकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

गुरुवार को 46 वर्षीय चालक चंदन सिंह दिल्ली से कार संख्या एचआर 61 डी 2951 में एक परिवार के चार सदस्यों को लेकर बागेश्वर की ओर जा रहा था। निगलाट के पार कार अनियंत्रित हो गई और बैरियर तोड़ते हुए सौ फिट गहरी खाई में जा गिरी। शुक्र रहा कि कार नीचे ढलान में अटक गई।

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh

इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे में चालक 46 वर्षीय चालक चंदन सिंह, विशंभर दत्त सती (42), सीता पत्नी विशंभर दत्त उम्र (40), खुशबू (14) और नीरज पुत्र विशंभर दत्त (11) घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया गया। परिवार को प्राथमिक उपचार के बाद अंदरुनी जांच की सलाह देकर रिलीव कर दिया गया। जबकि चालक चंदन की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है। चालक को एसटीएच भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page