आगामी त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए मनायें : उपजिलाधिकारी विवेक रॉय

Share this! (ख़बर साझा करें)

ऐजाज हुसैन, लालकुआं ( nainilive.com)-  आगामी त्यौहार ईद, रक्षाबंधन आदि के मद्देनजर आज सोमवार को नगर के अम्बेडकर पार्क में अमन कमेटी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी विवेक राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी बलवीर सिंह भाकुनी, कोतवाल अबुल कलाम, नगर पंचायत ईओ राजू नवियाल मौजूद रहे।
इस गोष्ठी में मुस्लिम समुदाय से अपील की गई कि ईद में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें। साथ ही वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करेंगे। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित नगरवासियों द्वारा स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने पर सहमति जताई गई। इस मौके पर प्रशासन की ओर से सभी लोगों को नियमित रूप से मास्क पहनने एवं नगर पंचायत को सैनिटाइजर का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विवेक रॉय ने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर आज क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ अमन कमेटी की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें मौजूद लोगों ने उन्हें त्योहारों के मद्देनजर बाजार खोलने संबंधित सुझाव दिये हैं। जिस पर प्रशासन द्वारा जल्द निर्णय लिया जायेगा। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने कहा कि आगामी त्यौहारों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है तथा क्षेत्र में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर पुलिस द्वारा लगातार चैंकिंग अभियान जारी है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी चैक पोस्टों पर आने जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया है। जो आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से उप निरीक्षक रोहताश सागर, सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह नेगी, पटवारी मोहित बोरा, अधिशासी अभियंता मनोज पांडे, चिकित्सा अधिकारी लव पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, मुख्तार अहमद, अख्तर खान, निसार अहमद, विनोद श्रीवास्तव, हरीश बिसोती, जीवन कबडबाल आदि मौजूद रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page