अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढावा देना – रेखा आर्या

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com) – अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढावा देना और बालिकाआंे के सामने आने वाली चुनौतियों एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता करना है यह बात जनपद प्रभारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने रामपुर रोड हल्द्वानी में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कही। रामपुर रोड स्थित अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम का आगाज मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।


अन्तर्राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री आर्या द्वारा 3000 बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन किट निशुल्क वितरित किये गये साथ ही पात्र महिलाओं को महालक्ष्मी किट एवं कुपोषित बच्चों को पोषाहार किट भी कार्यक्रम में वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh


अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी को बधाई देते हुये जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि बेटियां सब के नसीब में नही होती हैं जो घर ईश्वर को पसंद है वहां होती है। उन्होंने कहा मासिक धर्म को लेकर शर्म, गरीबी और मासिक धर्म के दौरान भेदभाव करने वाली सोच की वजह से महिलाओं और बालिकाओं के शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। हमें अपनी सोच बदलनी होगी तभी हम अपने जीवन को साकार कर सकते हैं। हमें महावारी का अवसाद को जीवन से निकालना होगा यह प्राकृतिक रूप से ईश्वर ने दी है। हमें इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा। हमें प्रोटीन, आयरन युक्त भोजन के लिए बेटियों को विशेष ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन


उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक आंगनबाडी एवं एएनएम केन्द्रों पर सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए अनेक योजनायें चला रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा नन्दादेवी गौरा धन योजना के अन्तर्गत 323 करोड रूपये की धनराशि खातों में डाल दी है। उन्होंने कहा आज बेटियां हर मुकाम पर बेटों से आगे चल रही है। उन्होंने वेटलिप्टिंग व बाडी बिल्डिंग में बेटियों द्वारा प्रदेश का नाम रोशन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा बेटियां आज के समाज में हर क्षेत्र में अव्वल हैं, उन्हें हमें हर क्षेत्र के लिए प्रोत्साहित करना होगा। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती आर्या ने कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकत्रियों का मानदेय ऑनलाइन खातों में ट्रान्सफर किया।
कार्यक्रम को पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया एवं समीर आर्य ने भी सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, अध्यक्ष दुग्ध संघ मुकेश बोरा, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, रेवाधर बृजवासी, भुवन आर्य,डा लता पाण्डे,डा0 मोनिका के साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी,शिल्पी जोशी के साथ ही बालिकायें, आंगनबाडी कार्यकत्री, आशाकत्री, अध्यापिकायें आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन द्वारा किया गया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page