चुनाव प्रचार में भवाली पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को करना पड़ा भारी विरोध का सामना

Share this! (ख़बर साझा करें)


न्यूज डेस्क, नैनीताल ( nainilive.com ) – भवाली में कांग्रेस प्रत्यशी संजीव आर्य की चुनावी रैली में जनता के विरोध का सामना करना पड़ गया । दरअसल बीते दिवस विधायक प्रत्याशी संजीव आर्य भवाली नगर में कांग्रेस की एक चुनावी रैली कर रहे थे । अपने भारी समर्थकों के साथ जब वह बाजार क्षेत्र से गुजर रहे थे , उसी समय शहर निवासी व्यापारी राकेश रावत सहित उनके पुत्र पवन रावत व शहर की दर्जनों महिलाओं ने उन पर लगे फर्जी मुकदमों के विरोध में भवाली बीच बाज़ार में संजीव आर्य विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए ।

लाउडस्पीकर में उन्होंने पूर्व विधायक संजीव आर्य को बुलाकर बात सुनने का आग्रह किया , लेकिन जनता के भारी नारेबाजी एवम विरोध को देखते हुए वह पीड़ितों से मिले बिना ही वहाँ से चले गए। पीड़ितों का कहना है कि संजीव आर्य के समय में नगर पालिका अध्य्क्ष भवाली ने मंत्री और विधायक की आड़ में शहर के दर्जनों लोगों पर फर्जी मुकदमे लगाएं।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page