राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर नैनीताल में कांग्रेसियों ने दिया धरना
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर नगर कांग्रेस द्वारा उनको याद किया गया व विभन्न मांगो को लेकर धरना दिया गया।
गुरुवार को नगर के तल्लीताल स्थित गांधी पार्क में पूर्व विधायक सरिता आर्य,व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के नेतृत्व में नगर कांग्रेस द्वारा राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर, उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया। राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ धरना भी दिया गया। कांग्रेसियों द्वारा मुख्यमंत्री व एसडीम को ज्ञापन भी भेजा गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि राज्य में भी अब कोरोना महामारी विकराल रूप धारण करती जा रही है। प्रवासी अपना काम छोड़ घरो को वापस आ रहे है।ग्रामणी क्षेत्रो में बनाए गए क्वारन्टीन केंद्रों में जंगली जानवरों का भय बना हुआ है। सरकार द्वारा वित्तिय सहायता नही मिलने से क्वारन्टीन केंद्रों के संचालन कर रहे ग्राम प्रधानों को काफी दिक्कत हो रही है।
पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कहा कि राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर सरकार से निवेदन करते है, कि जनता द्वारा निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाना चाहिये तथा उनके अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री व एसडीएम को भेजा गया ज्ञापन।
विभिन्न प्रान्तों से आने वाले प्रवासियों के लिए ब्लाक मुख्यालय, न्याय पंचायत मुख्यालय के राजकीय इण्टर कालेज,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आवासीय विद्यालय, डिग्री कालेज में,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्टेडियम के भवनों को कोरन्टाइन केन्द्रों के रूप में विकसित किया जाए। जनपद स्तर पर कोरोना की वृहद रूप से जाँच की जाए,ग्राम प्रधानों को कोरोना महामारी के कार्यकाल में आपदा मद से दो-दो लाख रुपये देने होंगे। प्रत्येक प्रवासी परिवार को 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल, 2 किलो0 दाल प्रतिमाह के हिसाब से आगामी 3 माह तक निशुल्क प्रदान किया जाए।राज्य में राशन कार्ड से वंचित लोगों का राशन कार्ड बनाकर ऑनलाइन कर राशन उपलब्ध कराया जाय। प्रवासी लोगों का अन्तोदय का राशन कार्ड जारी किया जाय, क्योंकि बीते दो माह के लॉकडाउन के दौरान वह अपनी जमा पूंजी को खर्च कर खाली जेब मजबूरी में घर लौटे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा की विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू किया जाए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सतीश नैनवाल , पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल, पूर्व राज्य मंत्री रमेश पांडे,नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख भीमताल हिमांशु पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष गरमपानी जमुना दत्त कत्यूरा , जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन भीमताल हेमा आर्य आदि लोग मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.