टॉफी बिस्कुट बांटकर डीआईजी ने बढ़ाया पुलिस कर्मियों का मनोबल -पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना।

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल( nainilive.com)- कोरोना की गम्भीरता को  पुलिस के आला अधिकारी बेहद संजीदगी से ले रहे हैं, वंही अपने अधीनस्थ अधिकारियों व सिपाहियों का मनोबल ऊंचा उठाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को डीआईजी जगत राम जोशी ने नगर में तैनात पुलिस कर्मियों के पास जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, बल्कि उन्हें बिस्कुट व टॉफी देकर उनका मनोबल बढ़ाया। तल्लीताल गांधी चौक में उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों से लॉकडाउन का जायजा लेते हुए कहा कि कोरोना महामारी की इस आपदा में पुलिस की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। उन्हें एक तरफ लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करना है तो दूसरी तरफ असहाय , गरीब व मजलूमों के लिए भोजन मुहैय्या कराना व संवेदना के साथ उनकी सेवा करना है। उन्होंने पुलिस द्वारा निभाये जा कर्तव्य की भरपूर सराहना की। जिससे तैनात पुलिस कर्मी बेहद प्रसन्न नजर आए। इस मौके पर एस पी सिटी राजीव मोहन, सीओ सिटी विजय थापा, एसओ विजय मेहता, कोतवाल अशोक कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page