सुशीला तिवारी में प्रसव पीड़ा से मौत हुई महिला वाले मामले की जांच को डीएम ने गठित की टीम
संतोष बोरा, हल्द्वानी ( nainilive.com )- बीते दिनों सुशीला तिवारी चिकित्सालय में प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का आॅपरेशन होना था मगर दो घंटे बेहोशी के बाद भी चिकित्सक नही आने को गभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने घटना की जांच हेतु प्रबंध निदेशक कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम,नोडल अधिकारी डाॅ.सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज रोहित मीणा की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की।
समिति में प्रबंध निदेशक केएमवीएम रोहित कुमार मीणा अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली ऋचा सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी/आईडीएसपी नोडल डाॅ. बलवीर सिंह सदस्य होगे।
जिलाधिकारी ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय में हुई इस घटना में बरती गई लापरवाही संवेदनहीता एंव संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए जांच कर लापरवाही बरतने वाले सम्बन्धितों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए स्पष्ट मंतव्य (आख्या) एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.