बलियानाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन के स्थाई उपचार को लेकर डीएम गर्ब्याल ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com ) – बलियानाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन के स्थाई उपचार और प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों समेत स्कूल के छात्रों को विस्थापित करने को लेकर जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने शनिवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।


जानकारी देते हुए जिला अधिकारी ने बताया कि बलियानाला के ट्रीटमेंट के लिये शहीद मेजर राजेश अधिकारी इंटर कालेज के 131 छात्रों को वैकल्पित व्यस्था के तहत विस्थापित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा की कक्षा 6,7,8 के छात्रों को अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा जबकि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की पढ़ाई के लिए जीजीआईसी स्कूल के मध्य अस्थाई टीन शेड बनाए जायेंगे। इस दौरान जीजीआईसी की प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के शौचालय में सीवर लाइन समेत भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला की बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को सीवर लाइन दुरुस्त करने और प्रयोगशाला को जिला योजना मध्य से दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने शहीद मेजर राजेश अधिकारी इंटर कॉलेज के बंद पड़े क्रेज लैंड हॉस्टल का निरीक्षण किया और होस्टल को बंद पड़े जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय में विस्थापित करने के निर्देश जिला खाद्यपूर्ति अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


बैठक में अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार जोशी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण दिवेदी,आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह अधिकारी, प्रधानाचार्य विमला बिष्ट, रेखा नेगी,मनोज कुमार पांडे,मानसिंह,गोपाल स्वरूप समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page