संक्रमण के इस दौर मे स्वास्थ्य महकमे के ऊपर बहुत बडी जिम्मेदारी- जिलाधिकारी सविन बंसल

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com)– जिलाधिकारी सविन बंसल ने विगत देर रात शिविर कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के तहत किये जा रहे कार्यो एवं व्यवस्थाआंे की समीक्षा की। उन्होने कहा कि संक्रमण के इस दौर मे स्वास्थ्य महकमे के ऊपर बहुत बडी जिम्मेदारी हैै. जनपद के अन्य महकमे भी स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरी तत्परता से कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जनपद में ट्रेनों एवं अन्य माध्यमों से देश के विभिन्न प्रान्तो ंसे प्रवासी उत्तराखण्डियों के आने का सिलसिला जारी है तथा बडी संख्या मे यात्री ट्रेनों के जरिये जिले मे पहंुच रहे है। उन्होने कहा कि आने वाले यात्री ज्यादातर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों मे ंजा रहे है। आने वाले यात्रियों को शतप्रतिशत सैम्पलिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उन्होने कहा कि जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी,भवाली,पदमपुरी, कालाढूगी तथा मोटाहल्दू को सैम्पल कलैक्शन सेन्टर बनाया गया हैै। यह सभी कलैक्शन सेन्टर आ रहे प्रवासियों के सैम्पलिंग का कार्य तत्परता के साथ करें। आने वाले यात्रियों को संस्थागत कोरेन्टाइन अनिवार्य रूप से रखा जाए। स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक एवं अधिकारी वीआरटी से सम्पर्क मे रहें।


बैठक मे जानकारी देते हुये अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता एवं जागरूकता के साथ अपने दायित्यों मे निरंतर लगा है। उन्होने बताया कि आने वाले यात्रियों के सैम्पलिंग का कार्य भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे घर-घर जाकर बाहर से आये लोगो की थर्मल स्कैनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि विभाग द्वारा अब तक जनपद में 2062 लोगों के सैम्पल लिये जा चुके है जिसमे से 28 लोगों की रिपोर्ट पायी गई तथा 1944 लोगो की रिपोर्ट नगेटिव है, 63 सैम्पलों की रिपोर्ट प्रतिक्षारत है। उन्होने बताया कि विभाग द्वारा घर-घर जाकर लोगोें को निशुल्क दवाईया, ओआरएस के पैकेट वितरित किये जा रहे हैै तथा सोशल डिस्टैंसिंग तथा मास्क व सेनिटाइजर के प्रयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। होम कोरेन्टीन किये गये लोगो ंके घरों पर निर्धारित पोस्टर भी चस्पा किये जा रहे है। उन्होने बताया कि जनपद मे 963 लोगो को होम कोरेन्टाइन भी किया गया है। बैठक मेें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 तरूण कुमार टम्टा भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page