डीएम ने किया भीमताल व बेतालघाट ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण
संतोष बोरा , बेतालघाट/भीमताल ( nainilive.com )- मंगलवार दोपहर डीएम सविन बंसल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरना में नवस्थापित पैथोलाजी लैब तथा एक्सरे कक्ष का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर सीएमओ भारती राणा व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सतीश पंत भी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने जनपद मे स्वास्थ्य केन्द्रांे को और सक्रिय एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों के साथ मंगलवार को चिकित्सालयों का निरीक्षण किया। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/कोरोना संदिग्ध जांच सैम्पल कलैक्शन सेन्टर गरमपानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ, का मौका मुआयना कर व्यवस्थाओं को देखा।
सविन बंसल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी का निरीक्षण करते हुये एक एम्बुलैस का प्रस्ताव तुरन्त देने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। निरीक्षण दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 सतीश पंत ने बताया कि गरमपानी बेतालघाट, सुयालबाडी क्षेत्र में आ रहे प्रवासियों मे से कोरोना संदिग्ध 73 लोगो के सैम्पल जांच हेतु हल्द्वानी भेजे गये। जिसमे से 67 सैम्पल जांच नगेटिव आई है तथा 03 कोरोना संदिग्ध लोगो की रिपोर्ट पाॅजेटिव तथा 03 सैम्पल जांच की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जिलाधिकारी श्री बंसल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओें पर संतोष व्यक्त किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट को नई सेमीओटोएनाइजर मशीन दी।
इसके उपरान्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया उन्होने ओपीडी, आईपीडी पंजीकाओं व दवाओं के साथ ही सर्पदंश, रैबीज के इंजेक्शन भी रखने के निर्देश प्रभारी चिकित्सक को दिये। उन्होने चालू माह में एडमिट एवं रैफर किये गये मरीजो की जानकारी ली तथा ओपीडी व संस्थागत प्रसव बढाने के निर्देश दिये। उन्होने रामगढ चिकित्सालय में पैथोलाजी लैब प्रारम्भ करने हेतु तकनीशियन की नियुक्त के साथ ही उपकरणों का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि इमरजंैसी मरीजों के तुरन्त उपचार के लिए चिकित्सालय मे तैनात सभी चिकित्सक आॅन-काॅल रहेंगे। उन्होने चिकित्सालय में उपलब्ध डेंटल चेयर को तुरन्त तकनीशियन द्वारा प्रारम्भ कराने के निर्देश भी दिये।
निरीक्षण दौरान एसडीएम गौरव चटवाल, एसडीएम विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, सीओ अनुशा बडौला,डॉ रश्मि तिवारी, डॉ अम्मार यूसुफ, डॉ शादिक अली, डॉ राहुल कुमार, डॉ जेपी भटट,डॉ योगेश, डॉ अवनीश सिह,डॉ स्नेेही कन्याल, डॉ चेतन टम्टा, खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रा राज, चीफ फार्मेसिस्ट मदन मोहन कैडा, मदन गोस्वामी, एक्सरे टैक्निशियन संजय श्रीवास्तव सहित आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.