3 मई से बनभूलपुरा से वापस लिया जाएगा कर्फ्यू , जिलाधिकारी बंसल ने बैठक में लिया निर्णय

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – बनभूलपुरा क्षेत्र मे कर्फ्यू ढील देने तथा कर्फ्यू हटाये जाने के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी सविन बंसल ( DM Savin Bansal ) की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय मे देर रात्रि सम्पन्न हुई। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ( SSP Sunil Kumar Meena ) भी उपस्थित थे।


बैठक मे तय किया गया कि आगामी 3 मई से बनभूलपुरा ( Banbhulpura ) क्षेत्र से कर्फ्यू वापस ले लिया जायेगा। कर्फ्यू हटने के बाद बनभुलपुरा क्षेत्र मे दी जाने वाली ढील तथा कनटैंटमेंट जोन एव बफर जोन मे लागू किये जाने वाले प्रतिबंध एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में शनिवार 2 मई को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जानकारी विस्तार से दी जायेगी। इसके चलते बनभूपुरा मे भी प्रातः 7 बजे से 1 बजे तक अन्य क्षेत्रोें की भांति भारत सरकार से अनुमन्य आवश्यकीय सेवायें बनभूलपुरा क्षेत्र मे उपलब्ध रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार


जिलाधिकारी बंसल ( DM Bansal) ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक बनभूलपुरा क्षेत्र में कन्टैंटमेंट एवं बफर जोन की स्थिति कायम रखी जायेगी किसी भी व्यक्ति को पास के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र मे केवल चिकित्सा आकस्मिकता, अतिआवश्यक, पारिवारिक प्रयोजन आपूर्ति हेतु ही आने व जाने की अनुमति होगी। कर्फ्यू क्षेत्र की बाहरी परिधि पर नियंत्रण पूर्वक बना रहेगा।
बैठक मे अपर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी एस.एस जंगपांगी,अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,राजीव मोहन, आरटीओ राजीव मेहरा,सीएमओ डा0 भारती राणा, निदेशक डेयरी एवं पर्यवेक्षक जीवन सिह नगन्याल,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिह, एसीएमओ डा0 तरूण कुमार टम्टा, डा0 रश्मि पंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पराशर आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page