नैनीताल जिला प्रशासन ने किया आवागमन हेतु पास निर्गत करने की प्रक्रिया एवं स्थान मे परिवर्तन, अब एमबी इन्टर कालेज में बना कन्ट्रोल रूम

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के तहत आवागमन हेतु पास निर्गत करने की प्रक्रिया एवं स्थान मे परिवर्तन किया है। अब सभी प्रकार के पास एमबी इन्टर कालेज कन्ट्रोल रूम से प्रातः 7 बजे से सांय 7 बजे के बीच अधिकारियों द्वारा जारी किये जायंेगे। देर रात जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने जारी आदेश में कहा है कि वर्तमान मे नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की सम्भावना के दृष्टिगत अनावश्यक आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। लाॅकडाउन की अवधि में निर्गत आवश्यक वस्तुओं की छूट के अतिरिक्त अन्र्तरजनपदीय तथा अन्तर्राज्जीय आवगमन हेतु आकस्मिकता मे अनुमति पत्र जारी किये जा रहे है। इसी प्रकार देश के विभिन्न राज्यों में प्रवासरत व्यक्तियों को राज्य मे वापस लाने के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा मानक प्रचलन विधि तैयार की गई हैै। इन व्यवस्थाओं के सुचारू एवं व्यवस्थित तौर पर संचालन करने के लिए पूर्व संचालित व्यवस्था मे आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होने बताया कि पास के लिए बढती हुई भीड के दबाव को देखते हुये पास जारी करने का कार्य दो शिफ्टों में किया जायेगा जिसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।


श्री बंसल ने बताया कि मैनुअल पास जारी करने के लिए एआरटीओ विमल पाण्डे और ई-पोर्टल पास के लिए महाप्रबन्धक कुमायू मण्डल विकास निगम अशोक जोशी को नोडल आफिसर बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए एआरटीओ डा0 गुरदेव सिह तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज सुरेन्द्र सिह को समन्वयक का दायित्व दिया गया हैै। उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए निदेशक डेयरी जीवन सिह नगन्याल को बतौर प्रेक्षक नियुक्त किया गया हैै। उन्होनेे बताया कि एमबी इन्टर कालेज में प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक की टीम में भाष्करानन्द पाण्डे खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग, धु्रव सिह मर्तोलिया एसडीओ वन विभाग हल्द्वानी तथ अश्वनी रावत उप शिक्षा अधिकारी रामगढ को दायित्व सौपा गया है। इनके सहयोग के लिए मनोज भटट कनिष्ठ लिपिक राजकीय कन्या इन्टर कालेज हल्द्वानी, जगमोहन सिह खाती प्रवर सहायक राजकीय इन्टर कालेज मोतीनगर, कुन्दन सिह अधिकारी वरिष्ठ सहायक राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोटाहल्दू तथा मो0 परवेज वरिष्ठ सहायक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौजाजाली को तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि दूसरी टीम जो कि अपराह्न 1 बजे से 7 बजे तक कार्य करेगी का दायित्व भूपेन्द्र कुमार उप शिक्षा अधिकारी बेतालघाट, पंकज ढोडियाल सहायक अभियन्ता जामरानी हल्द्वानी तथा के एस बिष्ट अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई ज्योलीकोट को दायित्व दिया गया है। इनके सहयोग के लिए अनिल कुमार जोशी प्रधान सहायक उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय हल्द्वानी, लाखन सिह वरिष्ठ सहायक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेडा तथा विजय कुमार वरिष्ठ सहायक राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूूलचैड को सम्बद्व किया गया है। यह अधिकारी व कर्मचारी अन्र्तराज्यीय एवं अन्र्तजनपदीय अनुमति पत्र निर्गत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक


जिलाधिकारी ने बताया कि ई-पास प्रवासीय उत्तराखण्ड अनुमति के अन्तर्गत आवागमन की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु पृथक से अधिकारियों एवं कर्मचारियोें को तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि प्रात- 7 बजे से 1 बजे के बीच पास निर्गत करने के लिए सुनील कुमार अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी,सुलोहिता नेगी उप शिक्षा अधिकारी भीमताल तथा कमलेश्वरी मेहता उप शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा को नामित किया गया है। इनके सहयोग के लिए ललित बृजवाल वरिष्ठ सहायक कार्यालय उपशिक्षा अधिकारी कोटाबाग, जगदीश्वर सिह पटवाल कनिष्ठ सहायक राजकीय इन्टर कालेज लालकुआ, नितेश नेगी कनिष्ठ सहायक राजकीय इन्टर कालेज हरिपुर जमनसिह तथा भीमसिह कनिष्ठ सहायक राजकीय इन्टर कालेज बिन्दुखेडा को सम्बद्व किया गया है। इसी प्रकार अपराहन 1 बजे से 7 बजे तक के लिए निर्धारित टीम का दायित्व भूपेन्द्र कुमार उप शिक्षा अधिकारी बेतालघाट, एआर उनियाल अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई हल्द्वानी, अमित चन्द्र उपशिक्षा अधिकारी कोटाबाग को दायित्व दिया गया हैै। इनके सहयोग के लिए ललित सिह सम्भल वरिष्ठ सहायक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईसाई नगर, नवल किशोर सोराडी प्रधान सहायक राजकीय कन्या इन्टर कालेज बनभूलपुरा, प्रदीप ममगई प्रधान सहायक राजकीय इन्टर कालेज राजपुरा को सम्बद्व किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश


श्री बंसल ने बताया कि सामान्य ई-पास जारी करने के लिए संजय सिह सहायक अभियन्ता जमरानी हल्द्वानी को नामित अधिकारी बनाया गया है इनका सहयोग बृजेश जोशी कनिष्ठ सहायक राजकीय इन्टर कालेज बनभूलपुरा करेंगे। यह टीम प्रात 7 बजे से 1 बजे के बीच कार्य करेगी। जबकि एचएन कापडी सहायक अभियन्ता जमरानी हल्द्वानी को टीम का नामित अधिकारी बनाया गया है इनका सहयोग पिताम्बर दत्त जोशी कनिष्ठ सहायक राजकीय इन्टर कालेज राजपुरा करेंगे। यह टीम दोपहर 1 बजे से सांय 7 बजे तक सामान्य ई-पास जारी करने का कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण


जारी आदेश मे जिलाधिकारी ने कहा है कि ई-पोर्टल एवं प्रवासी उत्तराखण्ड पोर्टल मे पंजीकृत आवेदनों मे निर्णय लिये जाने हेतु नोडल अधिकारी सक्षम होंगे एवं नोडल अधिकारी किसी भी पंजीकरण को निर्धारित मानक प्रचलन विधि के अन्तर्गत स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किये जाने हेतु नोडल अधिकारी के निर्देशन मे सक्षम होेंगे। ई-पोर्टल के अन्तर्गत कार्य जो भी डाटा सम्बन्धी कार्य पोर्टल मे किया जाना है मे सहयोग हेतु नोडल एवं प्रभारी अधिकारी की सुविधा हेतु कार्मिकोें की तैनाती की गई है। नोडल/प्रभारी अधिकारी कार्य की आवश्यकता की दृष्टि से कार्मिकों की व्यवस्था स्वयं (अपने विभागीय कार्मिक) करने मे सक्षम होेंगे। उन्होने कहा कि ई-पोर्टल से सम्बन्धित कार्य में यथा आवश्यक सहयोग हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से सहयोग प्राप्त कर लिया जाए। समन्वयक अधिकारी यह भी सुनिश्चत करेंगे कि जनपद के अन्तर्गत अन्यत्र राज्यों के प्रवासियों के आवागमन की व्यवस्था कर रहे अधिकारियों तथा पोर्टल मे निर्गत अनुमति तथा जनपद मे सुविधा/उपकरणों हेतु भौतिक रूप से किये जा रहे कार्य यथा प्रवासियों के आवागमन हेतु बसों अथवा अन्य वाहनो की उपलब्धता आदि का परस्पर समन्वय बनाकर व्यवस्था करेंगे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page