जाने : क्या रहा आज के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र के दौरे में? बच्चे ने दिए गुलाब तो लोगों ने बरसाए फूल

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – जिले के मुखिया जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के साथ कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा इलाकों का मौका मुआयना कर वहां के वाशिन्दों के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


श्री बंसल ने वितरित की जा रही खाद्यान किट तथा सेनेटाइजर कार्य, गैस वितरण आदि का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा की। लाईन नम्बर-8 मे जिलाधिकारी के गुजरते वक्त लोगो ने घरों से पुष्प वर्षा की, लाईन नम्बर-17 मे पहुचने पर घर की दहलीज पर आकर छोटे बच्चे हैदर ने आकर गुलाब का फूल देकर जिलाधिकारी श्री बंसल का खैरमकदम किया और तारीफ की।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बनभूलपुरा क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे तथा अधिकारियों की पीठ थपथपाकर मनोबल बढाया, वही जिलाधिकारी ने पीपीई किट से लैस स्वास्थ्य कार्मिकों से मुलाकात की और उनके कार्यो की जानकारियां लेते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होने नगर निगम द्वारा सेनिटाजेशन व सफाई का कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों की हौसला अफजाई की साथ ही सफाई कर्मचारियों से अपना ख्याल रखने की हिदायत भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश


जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारियों से कहा कि वे तत्परता के साथ मनोयोग के साथ कार्य करें। उन्होने कहा कि संक्रमण के इस दौर में जनसेवा सर्वोपरि है। उन्होने कहा कि जनता की मांग पर वनभूलपुरा क्षेत्र मे रोस्टर के अनुसार वार्डवार सस्ते गल्ले की दुकानें खोली जायेंगी, लेकिन सोशल डिस्टैनसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। उन्होेने सीएमओ डा0 भारती राणा को निर्देशित किया कि यदि बाहर से दवा खरीदकर भी मरीजों को उपलब्ध करानी पडे तो उपलब्ध कराई जाए। आशा व एएनएम द्वारा जरूरत मन्द लोगों को दवा वितरण किया जा रहा है। क्षेत्र मे मेडिकल मोबाइल वाहन का रोस्टर तय कर लगा दिया गया है, जो प्रत्येक वार्ड मे राउन्ड करेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय मेेडिकल स्टोर सेक्टर मजिस्टेट की संस्तुति पर दोपहर 1 बजे के बाद भी खोले जायेंगे। उन्होेने कहा कि क्षेत्र मे जनरल स्टोर व राशन की दुकानें सामान की आपूर्ति जनता को उनकी मांग पर होम डिलीवरी की जायेगी लेकिन आपूर्ति विभाग द्वारा जो राशन की किट वितरित की जा रही है उसके लिए लोग सोशल डिस्टैनसिंग बनाते हुये ले सकते है।
श्री बंसल ने लोगों की दिक्कत समझते हुए यह निर्णय लिया है कि बनभूलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 24×7 कार्य करने वाली पैथलैब खोली जायेगी इस बावत सीएमओ को निर्देश दिये कि बनभूलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पैथलैब क्रियाशील करने की कार्यवाही तुरन्त सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने ड्यूटी पर लगे आरएएफ तथा पुलिस फोर्स से कहा कि उनके द्वारा जो ड्यूटी निभाई जा रही है वह सराहनीय है, आवश्यकता पडने पर अतिरिक्त पैरामिल्ट्री फोर्स की व्यवस्था की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए


जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर कतई ना निकलेें। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होने कहा कि कर्फ्यू के दौरान हमारी भरसक कोशिश है कि हम यहां के वाशिदों को हर आवश्यक चीजें उनके दरवाजे तक मुहैया करायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित


निरीक्षण के दौरान निदेशक डेयरी/पर्यवेक्षक जीवन सिह नगन्याल, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सीएमओ डा0 भारती राणा,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह,जोनल मजिस्टेट अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी विवेक राय, सहायक नगर आयुक्त विजेन्द्र सिह चैहान, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत,डा0 टीके टम्टा, डीएसओ मनोज बर्मन आदि मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page