डीएम वंदना सिंह ने नैनीताल जिले में हेलीपोर्ट और हेलीपैड स्थापना को लेकर बैठक में दिए निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – जिलाधिकारी वंदना सिह ने जनपद में हेलीपैड परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा वीडियो क्राफेंसिंग के माध्यम से करते हुए उपजिलाधिकारियोें के साथ ही लोनिवि व सिंचाई विभाग के अधिकारिंयो को निर्देश दिये कि हैलीपैड हेतु उन स्थानों का चयन करें, जहां पर्यटन स्थल हो, जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी वही पर्यटन को भी बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हेलीपोर्ट और हेलीपैड का मास्टर प्लान बनाते समय भविष्य की संभावनाओं और आवश्यकताओं को देखते हुए योजना बनाई जाए।


उन्होंने कहा कि हैलीपैड योजना केन्द्र सरकार की योजना है केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना हेतु समयसीमा निर्धारित की गई है। यथासंभव हैलीपेड हेतु वन भूमि का चयन ना किया जाए जिससे वनभूमि हस्तांतरण और आपत्तियों के निस्तारण हेतु काफी समय व्यतीत होता है और योजना समयसीमा मंे पूर्ण नहीं हो पाती है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल


उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नौकुचियाताल व मुक्तेश्वर में हैलीपैड हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने शीघ्र स्टीमेट बनाकर कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। उन्हांेने नारायण नगर, सडिं़याताल, हनुमानगढी, कैचीधाम तथा स्नोव्यू का अधिशसी लोनिवि, सिचाई एवं सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को संयुक्त स्थलीय सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


कैंची धाम मन्दिर में हैलीपैड के निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि यह जनपद का मुख्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है, मन्दिर के आसपास हैलीपैड के निर्माण के लिए उन्होंने उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता लोनिवि को स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कैंची धाम मंे हैलीपैड बनने से पर्यटकों को आवागमन में सुगमता मिलेगी वही जाम से भी निजात मिलेगी और क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा। रामनगर हैलीपैड निर्माण हेतु उन्होंने वनभूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।


जिलाधिकारी ने कहा जिन क्षेत्रों में हैलीपैड निर्माण होना है सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य कर केन्द्र सरकार की योजना को समयसीमा के भीतर प्राथमिकता से कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा अगले सप्ताह हैलीपैड के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान के साथ ही अधिशासी अभियंता सिंचाई, लोनिवि व आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page