नैनीताल के तल्ला-कृष्णापुर में दर्जनों महिलाओं ने करी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण

नैनीताल के तल्ला-कृष्णापुर में दर्जनों महिलाओं ने करी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण

नैनीताल के तल्ला-कृष्णापुर में दर्जनों महिलाओं ने करी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आम आदमी पार्टी नैनीताल के पदाधिकारियों द्वारा आज ,नगर क्षेत्र के कृष्णापुर में , विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विवेक सिंह बिष्ट , के निवास स्थान पर एक सभा आयोजित की गई , जिसमें क्षेत्रीय निवासियों को ,आम आदमी पार्टी की नीतियों और उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से आम जन को अवगत कराया कराया गया . आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका ने सभा में बोलते हुए कहा कि,आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो कार्य दिल्ली प्रदेश की आम जनता के लिए के लिए किये है , उसकी आज पूरे देश विदेश में चर्चा है , और आज बड़ी संख्या में आम आदमी ,आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं .

देखे अनिद्रा के कारण एवं निवारण – https://youtu.be/MsrtCnyUF-k नींद न आना INSOMNIA भी है एक बीमारी I INSOMNIA I SLEEP DEPRIVATION I जाने कारण एवं इलाज I

यह भी पढ़ें :आरएसएस के प्रमुख पदों पर हुआ बदलाव

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

यह भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग – दत्तात्रेय होसबोले आरएसएस के नए सरकार्यवाह निर्वाचित

यह भी पढ़ें :प्रधानाचार्या गीता ने खुद को कमरे में किया बंद


नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि अब समय आ गया . उत्तराखंड की जनता इन दोनों राष्ट्रीय दलों भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस से पूरे बीस साल का हिसाब मांगे .जो अहितकारी निर्णय इन दोनों राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड के लिए किये उसे अब राज्य की जनता माफ नहीं कर सकती हैं . सभा को आम आदमी पार्टी के नैनीताल विधानसभा सह प्रभारी विनोद कुमार,नगर महामंत्री महेश आर्य,कांता गोस्वामी ,ने भी संबोधित किया .

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में किशोर सुधार गृह से फिल्मी अंदाज में भागे 7 बच्चे

यह भी पढ़ें : नैनीताल में अग्निशमन कर्मचारियों की तत्परता से टला एक और हादसा

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी नैनीताल ने भारतीय जनता पार्टी के 4 सालों के कार्यकाल का किया विरोध धरना प्रदर्शन के रूप में


बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवम् आम आदमी पार्टी के नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट ने कहा कि आज तल्ला कृष्णापुर क्षेत्र की जनता में आम आदमी पार्टी के प्रति तेजी से रूझान बढ़ रहा है, क्योंकि आज भी उत्तराखंड बनने के बीस वर्षों बाद भी मंडल मुख्यालय और जिला मुख्यालय का ये क्षेत्र तमाम समस्याओं से जूझ रहा है, इसलिए आम लोगों में अब आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास बढा है . क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जमन सिंह बिष्ट ने कहा कि,वह अपनी पूरी ताकत के साथ आम आदमी पार्टी को क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करेंगे .

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट तथा संचालन नगर अध्यक्ष शाकिर अली द्वारा किया गया .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका थे . कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के नैनीताल नगर महामंत्री महेश आर्य, विधानसभा सह प्रभारी विनोद कुमार ,नगर मंत्री विजय शाह ,पूरन लाल ,शुभम कुमार ,जमन सिंह ,तारा दत्त उप्रेती , आदि शामिल थे .

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

यह भी पढ़ें : वन भूमि हस्तान्तरण प्रकरणों में आपत्तियों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करें सुनिश्चित – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना के मामलों में फिर तेजी , केंद्रीय स्वाथ्य सचिव ने दिए आंकड़े

यह भी पढ़ें : उत्तराँचल पंजाबी महासभा ने किया नैनीताल की शीर्ष हस्तियों को सम्मानित


तल्ला कृष्णापुर क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी , जिसमें मुख्य रूप कांता गोस्वामी,हेमा बोरा , रजनी बिष्ट,मीना रौतेला , लीला बोरा, अनीता बरगली , लक्ष्मी देवी, कलावती रौतेला,जयोति देवी ,मंजू रावत , मुन्नी कनवाल ,नीमा रौतेला,जया नेगी, मुन्नी ठगुना , लक्ष्मी पपलो , मुन्नी रौतेला,दीपा रौतेला,रेखा डसीला , आदि महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ,जिनका आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया गया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page