डा. अरूण जोशी मेडिकल कालेज के नए प्राचार्य

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- स्वास्थ्य विभाग में बड़े बदलाव किए गए हैं। मेडिकल कॉलेज हल्द्वनी और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को बदल दिया गया है। अब इनको नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।


सुशीला तिवारी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेट एवं जनरल मेडिसन विभाग के एचओडी डॉ. अरुण जोशी को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी का नया प्राचार्य बनाया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा का तबादला कर उनको सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा का प्राचार्य बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही


उधर, सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल को वापस राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट का एचओडी बना दिया गया है। गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. पंकज पांडे ने इस संबध में आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि डा. अरूण जोशी को कोविड काल के दौरान किए गए कामों का इनाम दिया गया है। उन्होंने इस दौरान एसटीएच की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए काफी मेहनत की थी। पहले से ही अनुमान जताए जा रहे थे कि उन्हें पदोन्नति से मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page