मण्डलायुक्त कार्यालय में दिलायी सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा

Share this! (ख़बर साझा करें)

News Desk , नैनीताल (nainilive.com) – युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्व0राजीव गांधी के जन्म दिवस (20 अगस्त) के उपलक्ष्य में गुरूवार को जिला कार्यालय, मण्डलायुक्त कार्यालय सहित जनपद के विभिन्न कार्यालयों में सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा ली गयी। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने तथा मण्डलायुक्त कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरीश लाल वर्मा कार्मिकों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलायी। कार्मिकों द्वारा प्रतिज्ञा ली गई कि जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी देशवासी भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे तथा हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझायेंगे।


जिला कार्यालय में संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, ओसी कलैक्ट्रेट अनुराग आर्य, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भुवन चन्द्र उपाध्याय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश चन्द्र जोशी, प्रशासनिक अधिकारी गौरव पाण्डे, सहित लता पाण्डे, रेखा पाण्डे, शान्ति जोशी, पूरन तिवारी, सुमन आर्या, कमल उपाध्याय, रंजीत रावत, पानसिंह, नवीन जोशी, भूपेश तिवारी तथा मण्डलायुक्त कार्यालय में मुख्य वैयक्तिक अधिकारी हरेन्द्र सिंह गैड़ा, प्रशासनिक अधिकारी तुलसी आर्या, नाजिर संयज खत्री, वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक बन्टी सिंह, वैयक्तिक सहायक शाकिर हुसैन, प्रधान सहायक मनोज जोशी, गिरीश आर्य, कनिष्ठ सहायक विक्रम बोरा, पेशकार सतीष पाण्डे आदि ने सद्भावना प्रतिज्ञा ली।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page