मौसम का कहर – पहाड़ी गिरने से बागेश्वर कपकोट हाईवे बंद, सॉंग नदी में भारी उफान की भेंट चढ़ा पुल, मकान भी बहे

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर भारी नुक्सान की खबरे सामने आ रही है शुक्रवार को देर रात बादलों ने उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में जमकर कहर बरपाया। देर रात से देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है जो कहर बनकर टूट रहा है। ताज़ा खबर के मुताबिक देर रात देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। वहीं सरखेत से 40 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया। रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव में लगी हुई है।

वही बागेश्वर में आज सुबह पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर गिर गया । ये मलुवा सीधे सड़क के नीचे बह रही सरयू नदी में जाकर गिर गया । सड़क पर वाहन और आमजन नहीं चलने के कारण कोई भी बड़ा हादसा टल गया । बागेश्वर से कपकोट को जोड़ने वाला स्टेट हाइवे बन्द हो गया है जिसे खोलने के लिए जे.सी.बी.मशीनों की मदद ली जा रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से की शिष्टाचार मुलाकात
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page