कुमाऊं विश्वविद्यालय सहित शिक्षा जगत ने दी स्व.डॉ सुचेतन साह को भावभीनी श्रद्धांजलि
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- 11मई 2021 को डॉक्टर सुचेतन साह जी को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए गूगल मीटिंग ऐप के माध्यम से एक वर्चुअल शोक सभा का आयोजन कुमाऊं विश्वविद्यालय परिवार द्वारा किया गया। इस सभा का संचालन प्रोफेसर ललित तिवारी जी द्वारा किया गया डॉक्टर साह जी डी एस बी परिसर नैनीताल में सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे साथ ही वे कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ में महासचिव भी थे,वो छात्र जीवन में छात्र संघ महासचिव डी एस एस बी परिसर नैनीताल के पद पर भी रहें। पुस्तकालयाध्यक्ष होने के नाते देशभर से विभिन्न पुस्तकालयों से पुस्तकालयाध्यक्ष इस शोक सभा में सम्मिलित हुए, इसके साथ ही कई जाने-माने प्रकाशक भी इस शोक सभा में सम्मिलित हुए .
डीएसबी परिसर , एसएसजे परिसर अल्मोड़ा, भीमताल परिसर के साथ-साथ अन्य विश्वविद्यालयों से शिक्षक उनको श्रद्धांजलि देने के लिए सम्मिलित हुए इसके साथ ही पूर्व कुलपति प्रो. डी के नौरियाल के अतिरिक्त इस शोक सभा में सीआरएसटी ओल्ड बॉयज के अध्यक्ष जगदीश बावड़ी जी तथा उनके कई विद्यार्थी इस शोक सभा में सम्मिलित हुए।प्राध्यापकों , पुस्तकालयाध्यक्षों तथा कर्मचारियों द्वारा उनके सरल व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। वे सरल व्यक्तित्व के धनी थे तथा हमेशा पुस्तकालय के विकास में सोचते थे ,क्रियात्मक कार्य करते थे और इस प्रयास में लगे रहते थे कि वह डी एस बी की लाइब्रेरी को एक उच्च स्तर तक पहुंचा दें। वह बी.लिब के समन्वयक भी थे उनके ही प्रयासों से डीएसबी केंपस में इस कोर्स का संचालन शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जुटा जरूरतमंदों की मदद को
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : नैनीताल डीएसबी परिसर के पुस्तकालयाध्यक्ष सुचेतन साह का कोरोना से निधन
डॉ. साह जी की शोक सभा में सम्मिलित होने वालों में से प्रोफेसर डीके नौरियाल पूर्व कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ,प्रोफेसर संजय पंत ,प्रोफेसर ललित तिवारी , प्रोफेसर अतुल जोशी, प्रो.राजीव उपाध्याय,प्रो.नीता बोरा शर्मा, डॉ.नागेंद्र शर्मा, प्रोफेसर अनिल जोशी (अल्मोड़ा), प्रो. इला सह(अल्मोड़ा),श्री अरविंद पडियार (सदस्य कार्य परिषद कु. वि. वि,नैनीताल), प्रोफेसर एस के पांडे(झारखंड) ,प्रो. एम पी एन खान (अलीगढ़ ),प्रो. एमपी सिंह(लखनऊ) इंदु पब्लिकेशन से श्री संतोष कुमार, डॉ विभाष के मिश्रा, डॉ.चंद्र शेखर ( राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल,अल्मोड़ा)डॉ.बी एस कालाकोटी, डॉ.चारु तिवारी , डॉ.हेम चंद्र,डॉ. रितेश महेंद्र राणा डॉ.विजय कुमार, डॉ.सोहेल जावेद ,डॉ.ललित मोहन,डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ हिमांशु लोहनी , डॉ.गगन होती, डॉ.कृष्ण कुमार टम्टा , डॉ.दीपिका पवार, डॉ.बृजमोहन , सहायक लेखाधिकारी डी. एस बी परिसर नैनीताल से श्री चतुर्वेदी, डॉ.स्वर्णिका साह, डॉ.अभिलाषा साह,गायत्री लोहनी ने अपने विचार रखे , इसके अतिरिक्त कई कर्मचारी एवम विद्यार्थियों के साथ लगभग 100 लोग इस सभा में सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने
यह भी पढ़ें : डीएसए मैदान में लग रही सब्जी मंडी में उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियाँ
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.