आजादी के 70 सालो बाद भी ओखलकांडा के ग्रामीण वंचित है मूलभूत सुविधाओं से
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- जनपद के ब्लाक ओखलकांड़ा से 5 किमी आगे करायल से टकुरा तक लगभग 2 किमी० कच्चा मोटर मार्ग आज से लगभग 25-30 वर्ष पूर्व वन विभाग द्वारा काटा गया था। जोकि एक लिंक मोटर मार्ग है। जिससे आगे कई ग्राम सभाओं को जाने के लिए इसी मोटर मार्ग से होकर जाया जाता है।
यह भी पढ़ें : पर्यावरण प्रेमी की पहल पर दूकान की चहारदीवारी में वृक्ष चिनने वाले ठेकेदार पर हुआ चालान
बता दे कि यह क्षेत्र मुख्यरूप से कृषि उत्पादक क्षेत्र भी है जिससे इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही भी बहुत अधिक है, वन विभाग के अधीन होने के कारण इस मार्ग में तो रोड़ सोलिंग हुई और न इसमें कभी डामरीकरण हो पाया है। लोकनिर्माण विभाग व वन विभाग के बीच आपसी सामंजस्य न होने के कारण जनता को खासकर बरसात के समय मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : पर्यावरण प्रेमी की पहल पर दूकान की चहारदीवारी में वृक्ष चिनने वाले ठेकेदार पर हुआ चालान
जिसके लिए कई बार जन आंदोलन व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार व शासन प्रशासन को स्थानीय निवासी अवगत करा चुके है, वावजूद किसी की भी कान में जूं तक नहीं रेंगते. बता दे कि जिसके लिए 8 गाँवों की जनता द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया गया था। जिस पर प्रशासन ने जनता सड़क निर्माण का वादा कर आंदोलन समाप्त करा दिया था। कि शीघ्र ही चुनावों के बाद आपकी मांगों पर उचित कार्यवाही की जायेगी, जिस पर आज तक सब खामोश बैठे है। इस मार्ग से आये दिन कई मोटरसाइकिल सवारों के साथ हादसा हो चुका है, इसी मार्ग से इंटर कॉलेज के छात्र/ छात्राएँ व शिक्षक भी गिरते सभलते किचड़ में सनकर स्कूल तक पहुँचते हैं, पर जनप्रतिनिधियों को कुछ भी नजर नही आता है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.