नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन पर पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जन्तवाल ने जताया गहरा शोक

नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन पर पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जन्तवाल ने जताया गहरा शोक

नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन पर पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जन्तवाल ने जताया गहरा शोक

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश का असामयिक निधन के समाचार से पूरे उत्तराखंड में हर कोई शोक ग्रस्त हो गया है। उनके निधन के समाचार ने सभी को स्तब्ध कर के रख दिया है। उत्तराखंड की प्रथम निर्वाचित विधान सभा में उनके साथ उक्रांद से नैनीताल विधायक रहे डॉ नारायण सिंह जंतवाल ने भी डॉ हृदयेश के निधन पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रहाँजलि दी है। अपने सन्देश में उन्होंने कहा , कि अत्यंत दुखद! नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखण्ड की राजनीति में सबसे अनुभवी, उत्तरप्रदेश में भी अपने संसदीय कौशल से सम्मान प्राप्त करने वाली डां श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के आकस्मिक निधन के समाचार हम सभी आवाक रह गये।
उनके निधन से प्रदेश के राजनीतिक-सामाजिक जीवन में जो सूनापन पैदा हो गया है, उसकी भरपाई बहुत मुश्किल होगी! वे ऐसी विरली राजनीतिक शख्सियत थी जो अतीत के मूल्यों को वर्तमान से जोड़कर मार्ग प्रशस्त करती रही। विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में सक्रियता के दौर से उनके साथ परिचय व मिलना जुलना रहा।


उत्तराखंड की पहली निर्वाचित विधानसभा में नारायण दत्त तिवारी जी की सरकार में वे सर्वाधिक महत्वपूर्ण मंत्री थी। संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते भी सरकार की ओर से अधिकांशतः मोर्चा वही सभालतीथी। उनका संसदीय ज्ञान व कौशल उत्कृष्ट कोटि का था। उस दौर में सदन में जबरदस्त चर्चाएं होती थी, डा. हृदयेश सरकार की उपलब्धियों का प्रस्तुति करण व बचाव शालीनता व दृढ़ता के साथ करती थी। विपक्षी दल का विधायक होते हुए भी उनका स्नेह व हौसला अफ़ज़ाई मिलती रही। उनके कार्य व ब्यवहार हमेशा याद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक


परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को परम शांति प्रदान करैं। इस कठिन समय में उनके परिजनों मित्रों व समर्थको को सम्बल प्रदान करैं। ऊँ शान्ति शान्ति शान्ति:
समस्त साथियों व उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि!

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page