Exclusive: नैनी झील के नाव चालक और फोटोग्राफरों पर कोरोना की मार से खड़ा गंभीर आर्थिक संकट
दीप्ति बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनी झील , नौकायन , नाव चालक और झील किनारे फोटोग्राफी करते प्रोफेशनल फोटोग्राफर , एक दुसरे के पूरक सामान हैं। एक जबरदस्त नाता रहा है इन सबका। विश्व प्रसिद्ध नैनी झीलने पूरे विश्व को आकर्षित किया है , और इस आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा यहाँ का नौकायन। कितनी कहानियों को फिल्माया गया इस झील में और यहाँ की नौकाओं में। कितनों के हनीमून की पहली फोटो बनती रहीं हैं यहाँ की बोट राइड। जैसे आगरा में ताज में जाकर बिना फोटो खिंचाए कोई अपने को रोक नहीं सकता , वैसे ही नैनीताल में बोट राइड कर बिना फोटो खिंचाए नैनीताल की यात्रा पूरी नहीं होती। इस विश्व प्रसिद्ध नैनी झील की नौकाए ना केवल झील की शोभा को बढ़ाती है बल्कि यह सैकड़ों परिवार की रोजी रोटी का जरिया भी है। पर्यटन गतिविधि रुकने की वजह से लोग बेरोजगार होते जा रहे है। लोगों में डर है कि अगर फिर से पिछले साल की तरह संपूर्ण लॉकडाउन लग गया तो हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उनके परिवार में आर्थिक संकट पैदा हो जाएगा।
2020 में देखा गया था कि नैनीताल की नौकायन को 6 महीने के लिए बंद कर दिया गया था। उस समय उन्हें और उनके परिवार को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नैनीताल की नैनी झील में 222 चप्पू नाव ,60 पेडल बोट और इनको चलाने वाले 600 लोग है जो पूरा निर्भर पर्यटन पर करते है और इनका रोजगार इसी से चलता है। इनके पास कोई अन्य व्यवसाय भी नहीं है। नाव चालक यूनियन के सदस्य राम सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी लोग बेरोजगार हो चुके हैं। 5 दिन से लगभग 6, 7 पर्यटक घूमने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में गुजर बसर करना बड़ा मुश्किल भरा है।
वहीँ इन नाव चालकों के साथ ही झील किनारे फोटोग्राफी करने वाले प्रोफेशनल फोटोग्राफरों का भी कारोबार पूरी तरह चौपट हो चुका है। फोटोग्राफरों के द्वारा उनकी दुकानें बंद कर दी गई है। पहले तो मोबाइल फोटोग्राफी ने ही इनके व्यवसाय में ग्रहण लगाना शुरू कर दिया था , साथ ही कोरोना की मार ने अब अस्तित्व पर ही संकट के बादल ला खड़े किये हैं। बातचीत के दौरान गुड्डू ,योगेश और अनिल भारतीय से पता चला तो उन्होंने बताया कि काम पूरी तरह से चौपट हो चुका है। दिन भर में भी एक पर्यटक नहीं आ रहा है जिसके चलते अब उन्हें अपनी दुकानें बंद करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लगे होने से सड़कों पर रही सुनसानी
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीडी पांडे जिला अस्पताल में किया गया सेनेटाइज
यह भी पढ़ें : नैनीताल के यातायात निरीक्षक की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर उनके परिजनों से मांगे पैसे
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत का हुआ निधन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.