हल्द्वानी में कोरोना के इलाज के लिए प्रशासन ने चिन्हित किये सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में तैनात किये जोनल मजिस्ट्रेट , साथ ही जारी किये उनके मोबाइल नंबर भी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com ) – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान जनपद में कोविड मरीजों के उपचार हेतु प्राइवेट हाॅस्पिटल एवं सुशीला तिवारी अस्पताल को चिन्हित किया गया है। इन अस्पतालो में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत जोनल मजिस्टेªटो की तैनाती कर दी गई है।

त्रिफला के फायदे :- त्रिफला है महाऔषधि I त्रिफला के फायदे I Trifala benefits in Hindi I Dr. Himani Pandey I https://youtu.be/BX0NbJ4suac

मुँहासे कैसे पाए छुटकारा – जाने मुंहासे ( Pimples ) के कारण , आयुर्वेदिक चिकित्सा practical tips के साथ https://youtu.be/WGEbUs98lBE


उन्होने बताया है कि सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए डाॅ. एचसी जोशी संयुक्त निदेशक पशुपालन (मो. 9410371101) को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है इनके साथ एसटीएच के रोगी नियंत्रण कक्ष के एचआईएस गुरूरानी (मो.8755359420) सम्बद्ध रहेगे। इसी प्रकार साईं, नीलकंठ तथा बृजलाल अस्पतालों के नोडल अधिकारी पीके सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि (मो.9412963713) जोनल मजिस्ट्रेट होगे इनके साथ साईं हाॅस्पिटल के विजय (मो.9639864155), नीलकंठ हाॅस्पिटल के नवीन (मो. 8077622358) तथा बृजलाल हाॅस्पिटल के एसएन दास (मो. 9756600057) को सम्बद्ध किया गया है। उन्होने बताया कि विवेकानन्द, कृष्णा तथा बाॅम्बे हाॅस्पिटल के नोडल अधिकारी अरविन्द कुमार गौड जिला पर्यटन अधिकारी (मो. 9012353111) को बनाया गया है इनके साथ विवेकानन्द केे अस्पताल के दीपक पनेरू (मो. 9411161101), कृष्णा हाॅस्पिटल के डाॅ. हरभजन सिंह (मो. 9837003915) तथा बाॅम्बे हाॅस्पिटल के सजनीध मिश्रा (मो. 917466079) को सम्बद्ध किया गया है। उन्होने बताया कि डाॅ. एमएस गुन्जयाल जिला आयुर्वेदिक अधिकारी (मो. 9927407109) को सेन्ट्रल, सिद्धि विनायक तथा सुबह हाॅस्पिटल के जोनल मजिस्ट्रेट के दायित्व दिया गया है इनके साथ सेन्ट्रल हाॅस्पिटल के ओपी शर्मा (मो. 7500445111), सिद्धि विनायक हाॅस्पिटल के डाॅ. संजय सिंह (मो. 9690509428) तथा सुबह हाॅस्पिटल के ललित खुल्बे (मो. 8126536338) को सम्बद्ध किया गया। डाॅ. पीएस भण्डारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (मो. 9756696810) को कल्याण, माॅ जगदम्बा हाॅस्पिटल तथा एसके नर्सिंग होम के लिए जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है इनके साथ कल्याण हाॅस्पिटल के डाॅ. मोहित कपिल (मो. 9917264763), माॅ जगदम्बा हाॅस्पिटल के डाॅ. विक्रम सिंह (मो. 9756970838) तथा एसके नर्सिंग होम के डाॅ. एस के गुप्ता (मो. 8171298621) को सम्बद्ध किया गया है।

जाने हल्दी सेवन के फायदे – हल्दी ( Turmeric ) है गुणकारी – पर ज्यादा मात्रा में सेवन से हो सकती है परेशानी I हल्दी के फायदे https://youtu.be/587nsmpGmus

यह भी पढ़ें : राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय , 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के सभी लोगों को लगेगा निशुल्क टीका


जारी आदेश में जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त जोनल मजिस्टेªटो को निर्देशित किया है कि वह आवंटित अस्पातलों का नियमित निरीक्षण करेगे तथा सैक्टर मजिस्टेट से समवन्य कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे तथा मरीजों तथ उनके तीमादारों की समस्याओं का निराकरण भी करेगे।

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड सरकार एवं महानिदेशक सूचना ने की कोरोना संक्रमित पत्रकारों हेतु बड़ी पहल

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज फिर कोरोना 5 हजार के पार

यह भी पढ़ें : ऑक्सीजन सिलिंडर एवं दवाओं की कालाबाजारी रूकने को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही

यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले को मिली शासन द्वारा रेमडेसिविर की पहली खेप

यह भी पढ़ें : उत्तराखण्ड पुलिस ने अपने जवानों की ‘सेफ्टी’ के लिए बनाए अपने ‘कोविड केयर सेंटर’

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page