लालकुआं में टिकट की घोषणा के साथ ही शुरू हुआ घमासान, हरीश दुर्गापाल ने पार्टी से की बगावत की तैयारी
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive. com ) – उत्तराखंड में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होते ही विद्रोह के सुर भी निकलने शुरू हो गए हैं । खासकर नैनीताल जिले के लालकुआं , कालाढूंगी और रामनगर सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा करते ही दावेदारी कर रहे उम्मीदवारों को झटका दे दिया , वहीं अब इन दावेदारों नेभी बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। लालकुआं से पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हरीश दुर्गापाल एवम हरेन्द्र बोरा की दावेदारी मानी जा रही थी , लेकिन पार्टी ने पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रही संध्या डालाकोटी को टिकट दे दिया , जिसे हरीश दुर्गापाल ने अपना सीधा अपमान मानते हुए पार्टी के निर्णय को गलत बताया और निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए।
सोशल मीडिया में अपने संदेश में उन्होंने कहा कि-
लाल कुआं विधानसभा की सम्मानित जनता को मेरा प्रणाम
आज सायं कांग्रेस पार्टी द्वारा 2022 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है। इस सूची में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लालकुआं विधानसभा और कुछ अन्य करीबी विधानसभा में टिकट वितरण से बेहद निराशा हुयी है। चाहे कांग्रेस पार्टी के सदस्य के तौर पर हो या 2012 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेरी प्राथमिकता हमेशा मेरे क्षेत्र की जनता रही है। विधायक निर्वाचित होने पर मैंने हमेशा दलगत राजनीति को दरकिनार करते हुये प्रत्येक जन के विकास के लिये हृदय से कार्य किया।
मैं जनसेवक के रूप में कार्य करते हुये चुनाव हारा परंतु फिर भी हमेशा आपके बीच रहा।
बीते पांच वर्षों में जनता से जुड़े प्रत्येक मुद्दे पर कदम कदम तक संघर्ष करने के बावजूद आज यदि कांग्रेस पार्टी ने टिकट वितरण में जन भावना का निरादर किया है तो इसे मैं जनता के साथ अन्याय न कहूँ तो क्या कहूँ।
मैं टिकट की घोषणा के बाद इतने कड़ाके की ठंड में मेरे आवास पर आये गौलापार, बिन्दुखत्ता, लालकुआं, बरेली रोड, तल्ली हल्द्वानी के समस्त क्षेत्र की जनता के प्यार और समर्थन को कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ इसी परिप्रेक्ष्य में आवास पर एकत्रित समर्थकों की योजना के आधार पर कल दिनांक 25 जनवरी को प्रातः 10:30 मिनट पर आयोजित बैठक में आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि भारी से भारी संख्या में एकत्रित होने का निमंत्रण स्वीकार करें। जहां से आगे जनाकांक्षाओं की नई रणनीति तैयार करेंगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.