कान्हा शांतिवनम्(हैदराबाद) में वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव 14 से 17 मार्च 2024 तक , राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी शुभारंभ

Share this! (ख़बर साझा करें)


आंतरिक शांति से ही विश्व शांति संभव है’ – कमलेश डी पटेल ‘दाजी’

नैनीताल ( nainilive.com )- भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय एवं 160 से अधिक देशों में कार्यरत संस्था हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वावधान में कान्हा शांति वनम्(हैदराबाद) में ‘विश्व आध्यात्मिक महोत्सव’ का शुभारंभ माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी करेंगी। विश्व के 100 से अधिक देशों के 300 से अधिक संगठनो के 75000 प्रतिभागी एकत्रित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के साथ विभिन्न धर्मो एवं पंथो के गुरु अपनी आध्यात्मिक प्रज्ञा पर आपसी समझ साझा करेंगे।चेतना का विकास ,सामाजिक सामंजस्य पर चर्चा, ध्यान ,योग,प्रकृति से जुड़ाव,युवा वर्ग के लिए डिजिटल युग में कार्यक्षेत्र ,स्कूल -कॉलेज में आध्यात्मिकता, शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य एवं संगीत समारोह जैसी कई गतिविधियां होंगी।


कान्हा शांतिवनम् में 300 एकड़ में 40000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। विश्व का सबसे बड़ा ध्यान कक्ष, निशुल्क भोजन व डोरमेट्री से लेकर 4 स्टार होटल, कैंटीन,अत्याधुनिक आयुष वेलनेस सेन्टर, स्पोर्ट्स अकादमी,शिक्षण संस्थान आदि कई सुविधाएं है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


वर्षा वन,आंधी तूफान में नष्ट हुए वृक्षों एवं लुप्त प्रजाति के पौधों पुनर्जीवित करना, ऑर्गैनिक खाद्य पदार्थ एवं वरजिन तेलों के उत्पादन जैसी बहुत सारी गतिविधियां यहाँ चलती है। स्वयं से जुड़कर- दूसरों से जुड़ते हुए -ब्रम्हाण्ड से जुड़ने की कला सीखने एवं हमारे वैश्विक अस्तित्व के नवीन पथ के अनुभव के साक्षी बनने हेतु इस ऐतिहासिक आयोजन में कान्हा शांति वनम् आप सभी को आमंत्रित किया है ।
कार्यक्रम का समापन उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर कर सकते हैं –

https://hfn.li/gsm
gsm@heartfulness.org
www.globalspritualitymahotsav.com.
YouTube link https://www.youtube.com/watch?v=GYJzYXtqwn8 भी उपलब्ध रहेगा।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page