आम आदमी को लूट रही सरकार:आम आदमी पार्टी नैनीताल

आम आदमी को लूट रही सरकार:आम आदमी पार्टी नैनीताल

आम आदमी को लूट रही सरकार:आम आदमी पार्टी नैनीताल

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का, एवम् नगर अध्यक्ष शाकिर अली के नेतृत्व में मंडल मुख्यालय नैनीताल में बढ़ती मंहगाई के विरोध में पंत पार्क मल्लीताल नैनीताल में धरना व प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ – रविवार को मुफ्त में कर सकते है रोपवे की सवारी अब से दिन और रात चलेगी रोपवे

प्रदीप दुमका ने कहा कि नगर की जनता बढ़ते गैस -पेट्रोल डीजल , बढ़ते जल मूल्य, बिजली के बिलों में किये जा रहे इजाफे से परेशान है, जिसके विरोध में आंदोलन जारी रहेगा। आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शाकिर अली व महामंत्री महेश आर्य ने कहा कि ये आंदोलन आम आदमी का आंदोलन है ,जो बढ़ती मंहगाई से त्रस्त है, इसलिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस आंदोलन में आम आदमी अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर पहुंच कर , अपनी आवाज बुलंद करें।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार

यह भी पढ़ें : पण्डित की तरफ़ से श्वेता को जवाब – तो जब खुला रह गया ज़ूम मीटिंग में श्वेता का माइक

विनोद कुमार ने कहा कि इस तानाशाही सरकार में गरीबों की नहीं सुनी जा रही है, अमीर, अमीर होता जा रहा है, ग़रीब ग़रीब होता जा रहा है। इस सरकार में ठंडा मतलब पानी नहीं कोल्ड ड्रिंक है, ये उद्योगपतियों की सरकार है, इस निकम्मी सरकार को जल्द से जल्द उखाड़ कर फेंकना है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल एटीआई में आयोजित आपदा प्रबंधन कार्यक्रम का हुआ समापन

पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल ने सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाने में लगी हुई है, जिस दिन पेट्रोल डीज़ल के दाम नहीं बढ़ते उस दिन लगता है, जैसे विकास रुक गया, इसलिये ये पार्टी केवल अमीरों की पार्टी है, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में आम जनता जवाब देगी और आम आदमी की सरकार पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। अंत में बढ़ती महंगाई के विरोध में मा. राज्यपाल व मा. राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।

यह भी पढ़ें 👉  इग्‍नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन/ओ. डी. एल. दोनों ही माध्यमों में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2024 तक विस्तारित

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया हल्द्वानी में 26 करोड़ से ज्यादा धनराशि के कार्यों का लोकार्पण

इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता व नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का,नैनीताल विधानसभा सह -प्रभारी विनोद कुमार, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, नगर उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, नगर उपाध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट, नगर महासचिव महेश आर्या, नगर मंत्री विजय साह, नगर मंत्री नईम अहमद (निम्मो ), सतनाम सिंह संगठन मंत्री,ज्योलीकोट बूथ प्रभारी किशन लाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष विद्या देवी, नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, युवा नेता मो. बुरहान उर्फ शान अख्तर, मो. खुर्शीद हुसैन, मोहित राजपूत, ऋतिक, नवीन नैनवाल, जसप्रीत कौर, सचिव महिला मोर्चा, गोधन सिंह जलाल, एल एम पंत, हरीश चंद्र आर्या, रोबिन आर्या, संजय कुमार, शंकर बहुगुणा, प्रेम राम, दिनेश राम, आर एल साह, आर सी पंत, राहुल कुमार, प्रियांशु कुमार, निखिल कुमार, कुणाल बेदी, गौरव, दिनेश साह, सुरेश चंद्रा, राम नारायण, शाहनवाज़, सुखविंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सार्थक पहल : नशे से बचाव को लेकर एनपीसीडब्लूए ने किया अग्रणी कार्यशाला माइंड ओवर मैटर का आयोजन

यह भी पढ़ें : महिला स्वयं सहायता समूहों के फेडरेशन की वेबसाइट का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, पहाड़ी उत्पादों को मिलेगी नई पहचान

नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:

facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive

twitter पर : https://twitter.com/nainilive

whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page