तीसरी लहर से निपटने को सरकार तैयार, जनता रहे जागरूकः टम्टा

Share this! (ख़बर साझा करें)

सांसद ने गोमती घाटी का किया निरीक्षण

न्यूज़ डेस्क , बागेश्वर ( nainilive.com )- सांसद अजय टम्टा ने गरुड़ की गोमती घाटी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सरकार तीसरी लहर की गंभीरता की संभावनाओं को समझकर इससे निपटने के लिए तैयार है। प्रा.स्वा.केंद्र स्तर तक आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से जागरूकता के साथ कोविड नियमावली का पालन करने की अपील की। सांसद अजय टम्टा गुरुवार को कौसानी पहुंचे। रात्रि विश्राम कौसानी में करने के बाद शुक्रवार की सुबह लौंबांज, गरुड़, बैजनाथ आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इसके बाद वे कंधार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. कीर्ति सिंह से कोविड की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने छत्यानी, मजकोट, पिंगलों आदि गांवों का भ्रमण किया तथा जनता से मुलाकात की व कोविड नियमावली का पालन करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

उन्होंने कहा कि कोविड के चलते देश में कई मुश्किलें पैदा हुई है। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना तथा जनता ने उन्हें यातायात, स्वास्थ्य, पेयजल आदि की समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि विधायक चंदन दास द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य, यातायात आदि में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर वृदिध की जा रही है। जिला मुख्यालय में दो आक्सीजन प्लांट लगे हैं सरकार किसी भी कोविड की स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, जिपं अध्यक्ष बसंती देव, घनश्याम जोशी, हरीश सिंह रावत, मंगल राणा आदि उपस्थित थे। टम्टा देर सायं बागेश्वर पहुंचेंगे तथा बागेश्वर में रात्रि विश्राम करके शनिवार को प्रातः बागेश्वर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके कपकोट के गांवों का भ्रमण करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page