जैविक उत्पादों का अधिक उत्पादन-कृषकों को अधिक लाभ देने आदि मुद्दों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
भीमताल ( nainilive.com )- भीमताल विकास भवन सभागार में गुरुवार को प्रकृति जैव-खाद्य सीमित (Nature Bio-food Limitedसोनीपत (हरियाणा) की कम्पनी के प्रतिनिधि और कृषि अधिकारी – भूमि संरक्षण अधिकारियों के मध्य जैविक उत्पादों का अधिक उत्पादन-कृषकों को अधिक लाभ देने आदि मुद्दों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य कृषि अधिकारी डा. वी के यादव ने बताया कि जिले में कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ वार्ता कर खरीफ वर्ष 2024 में धान के क्षेत्रफल को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जैविक बासमती के उत्पादन के लिए विकासखण्ड कोटाबाग,बेतालघाट,रामनगर, भीमताल औऱ हल्द्वानी को चिन्हित किया गया है ।
वर्ष 2024 खरीफ के लिए कृषकों की जैविक बासमती को 5000.00 रू0 प्रति कुन्तल होगी। जिससे कृषकों को अपने जैविक बासमती धान का उचित मूल्य प्राप्त होने की सुरक्षा मिलेगी। कृषि विभाग योजनाओं से ऐसे सभी कृषकों को लाभान्वित करने का प्रयास करेगा। जिससे जैविक उत्पादों का अधिक उत्पादन हो सके और कृषकों को अधिक लाभ प्राप्त हो सके । बताया कि कम्पनी ने इस वर्ष 250 मै. टन बासमती धान 4700 रू० प्रति कुन्तल की दर से कय किया है, जब कि सरकार द्वारा मात्र 2183.00 रू० प्रति कुन्तल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान क्रय किया जाता है। इससे कृषक को लगभग 2517.00 रू0 प्रति कुन्तल अधिक लाभ प्राप्त हुआ। इस दौरान परियोजना प्रबन्धक प्रतिनिधि रवि राजूरा, एल टी फाउंडेशन के अध्यक्ष बहादुर सिंह बजवाल, कृषि और भूमि संरक्षण अधिकारी आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.