दर्दनाक ह्त्या : हल्द्वानी में दिनदहाड़े कॉन्स्टेबल की पत्नी की हत्या

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- हल्द्वानी में दिनदहाड़े कॉन्स्टेबल की पत्नी की हत्या Haldwani Murder Case करके आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। मृतक के पति उत्तराखंड पुलिस में बाजपुर में तैनात है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। प्राप्त समाचार के मुताबिक मुखानी की कालिका कॉलोनी में एक पुलिसकर्मी की पत्नी की सिर पर वार करके हत्या कर दी गई। जब बच्चे स्कूल से वापस लौटे तब महिला की हत्या का पता चला। Haldwani Murder Case

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी स्थित कालिका कॉलोनी में बाजपुर में तैनात पुलिस के कांस्टेबल शंकर सिंह का घर है। उनकी पत्नी लगभग 35 वर्षीय ममता देवी अपने बच्चों के साथ यही रहती हैं। आज सुबह उनके बच्चे स्कूल गए थे और खष्टी देवी अकेले ही घर पर थी। इसी बीच अज्ञात हत्यारों ने घर में प्रवेश किया और महिला के सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी। Haldwani Murder Case

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

बच्चे जब स्कूल से लौटे तब उन्हें मां का शव कमरे में पड़ा हुआ बरामद हुआ। उसके बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग जुटे और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी गई। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस इसे हत्या का मामला तो मान रही है, लेकिन हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया लूटपाट के इरादे से हत्या को अंजाम देने के कयास लगाए जा रहे हैं। वारदात के बाद डाॅग स्क्वाॅयड व फाॅरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए है। एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। क्षेत्र के लोगों से भी मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Haldwani Murder Case

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page