हल्द्वानी: जेल में कैशलेस कैंटीन और ट्रैड होंगे शुरू

हल्द्वानी: कैदियों के पैरोल पर परिजनों का अड़ंगा पढ़िए पूरी खबर....

हल्द्वानी: कैदियों के पैरोल पर परिजनों का अड़ंगा पढ़िए पूरी खबर....

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- कुमाऊं मंडल में सबसे ज्यादा कैदियों की संख्या वाली हल्द्वानी जेल में नवनियुक्त जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जेल के अंदर स्वच्छता के साथ ही पेयजल और शौचालय व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम शुरू होने जा रहा है। इसके अलावा जेल की कैंटीन में मिलने वाले मैनुअल कूपन की जगह कैशलेस कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे, उन्होंने बताया की जेल की कैंटीन में नगद कूपन के माध्यम से कैदियों को मनपसंद भोजन मिलता है जिसको लेकर कई बार शिकायत मिलती थी ऐसे में जेल के कैंटीन के लिए कैशलेस स्मार्ट कार्ड तैयार किये जा रहे हैं जिसके माध्यम से कैदी अपना मनपसंद भोजन ले सकेंगे उन्होंने बताया की स्मार्ट कार्ड तैयार होने के बाद कैदी को भोजन के लिए नगद पैसा नहीं देना होगा, कैदी के स्मार्ट खाते में परिजन पैसा ट्रांसफर कर देंगे जिसके माध्यम से कैदियों को कैशलेस कूपन उपलब्ध हो जाएगा और वह अपना मनपसंद भोजन खा सकेंगे।

साथ ही कैदियों को जेल में ट्रेड के माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कैदी ट्रेड के माध्यम से हुनर सीख सकेंगे. जिससे उनको रोजगार के साथ ही जेल से छूटने के बाद वह कोई रोजगार अपना सकेंगे, अभी तक हल्द्वानी जेल में कोई ट्रेड नहीं था जो जल्द ही शुरू होने जा रहे है. जिससे कैदी रोजगार के साथ ही हुनर भी सीख सकेंगे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  इग्‍नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन/ओ. डी. एल. दोनों ही माध्यमों में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2024 तक विस्तारित
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page