दिल्ली घर से भाग कर आई नाबालिक को 7 दिन क्वॉरेंटाइन में रखकर किया माता पिता के सुपुर्द।
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- नगर में सात दिन क्वारंटीन में रखने के बाद दिल्ली की 16 वर्षीय किशोरी को उसके पिता के हवाले कर दिया ।
बतादें कि बीते सात जुलाई को तल्लीताल थाने के कॉन्स्टेबल शिवराज राणा को तल्लीताल रोडवेज स्टेशन के पास अकेली घूम रही 16 वर्षीय किशोरी मिली थी। पूछताछ के बाद पता चला कि किशोरी घर से भाग कर आई है। जिस पर एसडीएम के आदेश के बाद किशोरी को विमर्श संस्था चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से मल्लीताल टीआर सी में सात दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया था। मंगलवार को किशोरी को दिल्ली से आए उसके पिता हरीराम को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार किशोरी के साथ पूर्व में यौन उत्पीड़न का मामला हुआ था। किशोरी 22 जून को अपने घर-सीमापुरी दिल्ली से लापता थी। उसके पिता द्वारा सात जुलाई को दिल्ली सीमापूरी में तहरीर दी थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत अज्ञात के खिलाफ किशोरी को भगाने का मुकदमा दर्ज किया था। किशोरी लगभग 15 दिन अपनी सहेलियों के घर रही। जिसके बाद सात जुलाई को नैनीताल पहुँची थी जहां पुलिस की नजर में आ गई थी। जिसके बाद उसे क्वारंटीन कर दिया था।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.