23 राज्यों के 54 जिलों में 14 दिन से नहीं मिला कोई नया मामला

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com)-  देश में कोरोना वायरस को लेकर दैनिक संवाददाता सम्मेलन में आज रविवार 19 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर ने इससे जुड़े नए तथ्य और आंकड़े सामने रखे. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल मरीजों की संख्या 15712 पहुंच गई है, 507 की मौत हुई है जबकि 2231 मरीज ठीक हुए हैं. 23 राज्यों के 54 जिलों में 14 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इस दौरान आईसीएमआर ने कहा कि अबतक तीन लाख 86 हजार टेस्ट हुए हैं. करीब आठ हजार टेस्ट निजी लैब मेंं भी हुए हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी यह जानकारी

– 23 राज्यों के 54 जिलों में 14 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

– 14.19 फीसदी लोग ठीक हुए हैं.

– पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है.

– 24 घंटे में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए हैं.

– अब तक कुल 15712 मामले सामने आए हैं. कुल 507 लोगों की मौत हुई है.

– अब तक 2231 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

आईसीएमआर ने यह कहा

– अब तक तीन लाख 86 हजार कोरोना वायरस टेस्ट हुए हैं.

– कल 37,173 टेस्ट हुए जिसमें से 29,287 टेस्ट आईसीएमआर लैब में हुए हैं.

– आईसीएमआर के नेटवर्क में 194 लैब हैं जहां टेस्ट हो रहे हैं.

– 7886 टेस्ट 82 निजी लैब में भी हुए हैं.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page