हिमालय जन सेवा फाउंडेशन’ बनी असहाय परिवार के लिए मसीहा

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल/भीमताल ( nainilive.com )- बीते दिनो जनपद के घोड़ाखाल ‘ग्राम कुण’ में बी.पी.एल श्रेणी के जीवन चंद्र भट्ट के घर पर भीषण अग्निकांड हो गया था इस शॉर्ट-सर्किट भीषण आग में गैस सिलेंडर फट गया। रसोई व उसमें रखा सारा सामान जल गया। लगभग लाख रुपये का नुकसान हुआ था और ‘प्रशासन’ ने आर्थिक सहायता एवं इनसोरेंस के तहत गैस सिलेंडर देने को मना कर दिया था, जिससे गरीब परिवार हताश बैठा था।

असहाय परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने समाचार पत्रों, सोशल मीडिया माध्यम से लोगों से पीड़ित परिवार की मदद की माँग रखी जिस पर भीमताल नगर की “हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन” की संस्थापक फरहा खान आगे आई और पीड़ित परिवार के घर पहुँची।

और असहाय परिवार को खाद्य सामग्री दी गई जिसे पाकर गरीब परिवार खुश हो पड़ा। नन्हें-मुन्ने पीड़ित परिवार के बच्चों के चेहरे खिल पड़े, बीपीएल परिवार ने ‘हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन’ का धन्यवाद अदा किया और फरहा खान को आशीष दिया।

हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन की संस्थापक फरहा खान ने पीड़ित गरीब परिवार की रसोई बनाने व उनकी आर्थिक मदद करने को समाज के तमाम संगठनों से आगे आने को कहा।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page