पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुआ विभाजन की विभीषिका विषय पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
बरेली ( nainilive.com )- पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर मनाये जा रहे ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत विभाजन की विभीषिका विषय पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 10 से 14 अगस्त, 2022 तक मंडल के इज्जतनगर, रुद्रपुर सिटी, हल्द्वानी, पीलीभीत, कासगंज एवं कन्नौज स्टेशनों पर किया गया है। फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफों तथा त्रासदी की विभीषिका का विवरण सहित प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कराया गया है। प्रदर्शनी में यात्री अपने महापुरुषों के अलावा विभाजन की यादों को भी ताजा कर सकेंगे।
इज्जतनगर स्टेशन पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ मंडल कार्मिक श्री डी.के.एस. चैहान, रुद्रपुर सिटी स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक श्री अतरअली, हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर वयोवृद्ध नागरिक श्री सुरेश चंद वार्ष्णेय, पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर सेवानिवृत्ति स्टेशन मास्टर श्री राधेश्याम, कासगंज रेलवे स्टेशन पर वयोवृद्ध रेलवे पेंशनर श्री जयनारायण तथा कन्नौज रेलवे स्टेशन पर रेलवे पेंशनर श्री विशम्बर दयाल ने फीता काटकर उद्घाटन कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर भारी संख्या में रेल कर्मचारी, रेल उपयोगकत्र्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.