महत्वपूर्ण : कल आ रहें है नैनीताल , तो रखें ध्यान नैनीताल पुलिस के इस रूट प्लान का

नैनीताल के टैक्सी चालाक ने किया पर्यटन नगरी को शर्मशार , पर्यटक के चुराए रूपये

नैनीताल के टैक्सी चालाक ने किया पर्यटन नगरी को शर्मशार , पर्यटक के चुराए रूपये

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – सिख धर्म के गुरु श्री अर्जुन देव सिंह जी के शहादत दिवस के अवसर पर सिख समुदाय द्वारा नगर कीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन कल नैनीताल नगर में होगा । दिनांक 4 जून 2022 को नैनीताल शहर में सिख समुदाय द्वारा आयोजित नगर कीर्तन के दृष्टिगत नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर नैनीताल पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान साझा किया है । इस ट्रैफिक प्लान को फॉलो कर आप नैनीताल में आसानी से अपनी यात्रा भी कर लेंगे और नगर कीर्तन के दर्शन भी कर लेंगे । आइए जानते हैं क्या है कल का ट्रैफिक प्लान ?


सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है, कि दिनांक 04-06-22 को श्री गुरु सिंह सभा नैनीताल द्वारा श्री गुरु अर्जुन देव सिंह जी की शहादत दिवस के अवसर पर सिख समुदाय के लोगों द्वारा नगर नैनीताल में एक नगर कीर्तन का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। नगर कीर्तन में नगर नैनीताल के अतिरिक्त आस-पास के शहरों से भी काफी संख्या मे सिख समुदाय के लोगों द्वारा नगर कीर्तन में प्रतिभाग किया जाता है।
➡️ नगर कीर्तन गुरुद्वारा मल्लीताल से अपर माल रोड होकर तल्लीताल व पुनः वापस अपर माल रोड होते हुए घोडा स्टैण्ड से मस्जिद तिराह होते हुए वापस गुरुद्वारे तक निकाला जाना प्रस्तावित है।
➡️ श्री गुरु सिंह सभा को उक्त नगर कीर्तन हेतु प्रशासन द्वारा समय 12:00 बजे से समय 17:00 बजे तक समय दिया गया है। जिस दौरान अपर माल रोड में वाहनों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा तथा मल्लीताल से तल्लीताल को जाने वाले समस्त वाहनो को राजभवन रोड होते हुए तल्लीताल डाट चौराहा पर निकाला जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके


अतः नगर नैनीताल की समस्त सम्मानित जनता/आगंतुक पर्यटकों से अनुरोध है, कि दिनांक 04-06-22 को श्री गुरु सिंह सभा नैनीताल द्वारा आयोजित नगर कीर्तन के दृष्टिगत नगर नैनीताल की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार होगी। आप सभी से अनुरोध है कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

दिनांक 4 जून 2022 को नगर कीर्तन के दौरान समय अपराहन 12:00 बजे से 5:00 बजे तक नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्था


1- मल्लीताल से तल्लीताल को जाने वाले वाहनो को घोडा स्टैण्ड मल्लीताल से गाडी पडाव, कोतवाली मल्लीताल, मस्जिद तिराह, राजभवन रोड से फांसी गधेरा होते हुए तल्लीताल डाट चौराहा।
2- कालाढूंगी की से ओर तल्लीताल आने वाले ट्रैफिक को कालाढूंगी रूसी बाईपास से, हल्द्वानी रुसी बाईपास होते हुए हनुमानगढी से तल्लीताल डाट लाया जायगा।
3- बारापत्थर की ओर से तल्लीताल को जाने वाला ट्रैफिक बारापत्थर से होली एंजल स्कूल, अयारजंगल कैम्प, शेरवुड कालेज से आल सेन्ट कालेज राजभवन तिराह से फांसी गधेरा होते हुए तल्लीताल डाट चौराहा लाया जाएगा।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page