नैनीताल जिले में स्वतन्त्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम गर्ब्याल ने दिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जनपद में स्वतन्त्रता दिवस हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त सरकारी, ऐतिहासिहक भवन 14 व 15 अगस्त को एलईडी लाईट से प्रकाशमान किये जायेंगे। उन्होेंने कहा कि समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय, भवनों आदि में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा, साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय मे ध्वजारोहण प्रातः 9ः30 बजे किया जायेगा। इसके साथ ही प्रातः 10 बजे से 10ः30 बजे तक ऐतिहासिक स्थलांे,स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियांे की मूर्तियों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेेंगे।


जिलाधिकारी ने बैठक मे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक कुमार को ऐतिहासिक स्थलोें, मूर्तियों की साफ-सफाई, रंगरोगन के साथ ही मालरोड मेें देशभक्ति के गीत लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रसारित करने के निर्देश दिये। 15 अगस्त को वन विभाग द्वारा हनुमानगढी मे वृक्षारोपण किया जायेगा। जनपद में 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर में राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 अगस्त से पूर्व अपने-अपने क्षेत्रोें में सफाई अभियान चलाकर अभियान को सफल बनाया जाए। साथ ही जेलों में बंदियों द्वारा बनाई गई एलईडी लाईट एवं झण्डे क्रय कर विभागों को देने के निर्देश दिये। समस्त उपजिलाधिकारी को जनपद में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियोें को घर में जाकर सम्मानित करने के निर्देश दिये।


बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, शिव चरण द्विवेदी, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, राहुल शाह, योगेश सिंह मेहरा, रेखा कोहली, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा, महाप्रबन्धक उद्योेग विपिन कुमार, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन के साथ ही व्यापारी संगठन के सदस्य उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page