उत्तराखंड में फर्जी RTPCR रिपोर्ट का मामला पकड़ा खुद मंत्री जी ने छापे में , जाने कहाँ की है घटना ?

उत्तराखंड में फर्जी RTPCR रिपोर्ट का मामला पकड़ा खुद मंत्री जी ने छापे में , जाने कहाँ की है घटना ?

उत्तराखंड में फर्जी RTPCR रिपोर्ट का मामला पकड़ा खुद मंत्री जी ने छापे में , जाने कहाँ की है घटना ?

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखण्ड में जहाँ कोरोना संक्रमण की गति रोकने को लेकर सरकार दिन रात पूरी मुस्तैदी के साथ प्रयासरत है, वहीँ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो चंद रुपयों की खातिर सर्कार की इस मुहीम का पलीता लगाने में जुटे हैं। चंद रूपये लेकर फर्जी RTPCR रिपोर्ट जारी करने की घटनाएं प्रदेश में बढ़ रही हैं , वहीँ इन जांचों को करने के लिए अधिकृत एजेंसियों की कर्तव्यनिष्ठा पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। बीते दिनों पुलभट्टा पर हुई छापेमारी में भी संचालक लैब के विरुद्ध फर्जी RTPCR रिपोर्ट जारी करने पर कार्यवाही की गयी थी , लेकिन अब तो हद तब हो गयी , जब सूबे के काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वयं ढालवाला चेक पोस्ट में छापेमारी की , तो वहां पर भी बॉर्डर में फर्जी RTPCR रिपोर्ट जारी करने का भांडा फूटा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ढालवाला चेक पोस्ट में फर्जी RTPCR रिपोर्ट जारी करने की शिकायत मिल रहीं थी। सूबे के काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने जब स्वयं ढालवाला चेक पोस्ट में छापेमारी की , तो हरियाणा से आये चार युवकों ने मंत्री जी को बताया की उन्हें स्वास्थय विभाग की ढालवाला चेक पोस्ट में मात्र 1 घंटे के भीतर RTPCR रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गयी है। काबीना मंत्री उनियाल ने तत्काल प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मौके से ही स्वास्थय विभाग के आला अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। साथ ही प्रकरण की जांच के निर्देश देते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए , जिसके बाद पुलिस ने 1 व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

सरकार की लॉक डाउन के माध्यम से कोरोना संक्रमण की गति काम करने के प्रयासों का स्वास्थय विभाग द्वारा इस तरह से पलीता लगाए जाने से न सिर्फ सरकार के प्रयासों को धक्का लगता है , बल्कि संक्रमण रोकने की दिशा में चल रहे प्रयासों में भी बाधा उतपन्न होती है। वहीँ चंद रुपयों के लालच में अपना जमीर बेचने वाले इन दलालों पर सरकार कोई ठोस कार्यवाही कर पाए , तभी कुछ कड़े सन्देश सामने आ पाएंगे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page