आरटीओ कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के बैनर तले आरटीओ कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है। मंगलवार को आरटीओ कार्यालय पहुंचे लोगों को कार्य बहिष्कार के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आरटीओ दफ्तर में मंगलवार को सभी कर्मचारी एक बार फिर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर रहे। उत्तराखंड परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से दफ्तर में डीएल, फिटनेस, वाहन सत्यापन, वाहन ट्रांसफर सहित सभी काम ठप हो गए हैं।

संघ के अध्यक्ष नीरज चौहान ने बताया कि जून 2020 में परिवहन विभाग की ओर से नया ढांचा स्वीकृत किया गया था, जिसका शासनादेश जारी करते हुए समय पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पदों को गलत तरीके से अंकित कर दिया गया। कर्मचारियों की ओर से गलती में सुधार करने का अनुरोध किया गया, लेकिन विभाग ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया। इसको लेकर कर्मचारियों की ओर से पूर्व में भी कार्य बहिष्कार किया गया।


जिसपर आश्वासन मिलने पर हड़ताल को निरस्त कर दिया गया। लेकिन आश्वासन की समय सीमा पूरी होने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया। इससे नाराज कर्मचारियों ने एक बार फिर से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। कार्य बहिष्कार के कारण ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के करीब 300 आवेदन लंबित हो गए हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत गौला में चलने वाले खनन वाहनों की फिटनेस और वन निगम से आने वाले वाहनों के सत्यापन की कार्रवाई प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page