भारत मजबूत विदेश नीति वाला आत्मनिर्भर देश – मदन कौशिक

Share this! (ख़बर साझा करें)

भारत की बढ़ती शक्ति के कारण ही देश के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिये रूस व यूक्रेन ने आठ घँटा युद्ध विराम किया।

नैनीताल ( nainilive.com )- भारत की विदेश नीति बेहद प्रभावी व मजबूत आज दुनिया भारत का लोहा मान रही है। भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इस अवसर पर बोलते हुवे भाजपा के प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक ने भारत को मजबूत देश बताया कहा कि भारत देश मे कोई समझौता नही करता। परमाणु कोरोना व टेक्नोलॉजी में आज विश्व भारत का लोहा मान रहा है. कोरोना काल मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वंदे भारत मिशन के तहत चालीस लाख देशवासियो को सुरक्षित देश वापस लाने का कार्य किया। पिछले आठ वर्षों में विदेश नीति के साथ ही रक्षा छेत्र में बड़ा बदलाव आया हैै। दुनिया के बड़े देश भारत के साथ लेकर आगे बड़ना चाहता है कहा कि भारत की सफल नीति से पूरा विश्व प्रभावित है आज देश की सेना आतंकी घटनाओं का मुहतोड़ जवाब देती है।

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी

वही सत्र को प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला ने संबोधित करते हुवे कहा कि कार्यकर्ता अनुशासित सहनशील व सहज भाव रखने वाला होना चाहिये।वही उत्तराखण्ड भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख शेखर वर्मा ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक सोशियल मीडिया के प्रयोग करने की बात कही कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आज आसानी से अपनी बात को सभी प्लेटफॉर्म पर पहुचाया जा सकता है।जिसमे युवाओ की अहम भूमिका है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने करते हुवे सफल प्रशिक्षण के लिये सभी पदाधिकारियों सहित भवाली मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष आभार जताया। विधायक सरिता आर्या राम सिंह कैड़ा भुवन हरबोला वर्ग प्रमुख देवेंद्र ढेला महामंत्री कमल नयन जोशी प्रदीप जनोटी प्रताप बिष्ट भावना मेहरा शांति मेहरा नीमा बिष्ट कमलेश कैड़ा राजेन्द्र अग्रवाल मुकेश गुरुरानी मोहन बिष्ट शिवांशु जोशी संजय दुम्का दयाकिशन पोखरिया पुष्कर जोशी रंजन बर्गली बहादुर नदगली सुरेश उप्रेती संजीव कुँवर भानु पंत कंचन साह जुगल मठपाल बालम मेहरा अरविंद पडियार भानु पंत राहुल चौहान विश्वकेतु वैद्य सहित सभी जिले व मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page