शोध प्रवेश परीक्षा 2020 में तीसरे दिन हुए 10 विषयों के साक्षात्कार सम्पन्न

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा 2020 के अंतर्गत मानव संसाधन विकास केंद्र एवम् स्वामी विवकानन्द भवन कु वि वि नैनीताल में आज शोध प्रवेश परीक्षा 2020 के क्रम में लिखित परीक्षा में क्वालीफाई हुए शोध छात्रों में से दूसरे चरण की तीसरे दिन में 10 विषयों के साक्षात्कार सम्पन्न हुएं। यू जीसी नियमानुसार लिखित परीक्षा में 70अंक तथा 30अंक का साक्षात्कार निर्धारित है। आज विधिशास्त्र ,भूगोल ,इतिहास, चित्रकला , हिंदी ,शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र, प्रबंध अंग्रेजी एवम् राजनीति विज्ञान में 450 विद्यार्थियों ने मौखिक परीक्षा दी।

प्रो एन के जोशी कुलपति कु वि वि नैनीताल ने साक्षात्कार स्थल का निरीक्षण किया तथा शोधार्थियों का उत्साहवर्धन किया। निदेशक शोध एवम् प्रसार प्रो ललित तिवारी ने प्रक्रिया सम्पन्न होने पर सभी प्राध्यापकों,अधिकारियों, कर्मचारियों एवम् विद्यार्थियों का धन्यवाद प्रेषित किया है। परीक्षा में प्रो संजय पंत ,प्रो पी सी कविदयाल , प्रो अमित जोशी, प्रो एल के सिंह,प्रो आर के पाण्डेय,प्रो अतुल जोशी, प्रो एल एम् जोशी,प्रो एम एस मावरी, प्रो सोनू दीवेदी, ,प्रो जगत सिंह बिष्ट,प्रो चन्द्रकला रावत, प्रो नीता बोरा, प्रो एस डी शर्मा ,प्रो डी के भट्ट ,प्रो ए एस अधिकारी, प्रो आर सी जोशी, प्रो अनीता पांडेय,प्रो सावित्री कैरा ,प्रो संजय घिडियाल,प्रो आर एस पथिनी,प्रो शिरीष मौर्य, प्रो विजय ढोंडियाल,प्रो भीमा मनराल ,प्रो निर्मला ढैला, प्रो ललित तिवारी डॉक्टर आशीष तिवारी , डॉक्टर महेश चन्द्रा, डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर सचेतन साह , जगमोहन मेहरा , आशा आर्य , ओमप्रकाश सट्टा , दीपक देव ,के सी पाठक, सुमन पाण्डेय एवम् जगदीश कपकोटी सहित अन्य ने सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page