जिला उद्योग केंद्र में स्वरोजगार के लिए अब ऑफलाइन भी होंगे साक्षात्कार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अभ्यर्थी अब जिला उद्योग केंद्र में पहुंच कर साक्षात्कार दे सकते हैं। इससे पूर्व केवल ऑनलाइन साक्षात्कार किया जाता था। शनिवार को जिला उद्योग केंद्र में कई अभ्यर्थियों के ऑफलाइन साक्षात्कार हुए। इसमें मैदानी इलाकों में रहने वाले व ऑनलाइन साक्षात्कार में नहीं पहुंच रहे युवा पहुंचे।


वर्तमान में जिला उद्योग केंद्र में केवल वही अभ्यर्थी साक्षात्कार देंगे। जो मैदानी इलाकों में निवास करते हो, या जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है। साक्षात्कार के दिन नेटवर्क संबंधी कोई परेशानी हो ऐसे अभ्यर्थी जिला उद्योग केंद्र में पहुंच कर साक्षात्कार दे सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले युवाओं को जिला उद्योग केंद्र से कॉल, मैसेज आदि के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना ने किया हल्द्वानी और लालकुआ विधानसभा के सर्वाधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विपिन कुमार ने कहा कि , मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मैदानी इलाकों के युवा व ऑनलाइन साक्षात्कार में नहीं पहुंच रहे लोगों का जिला उद्योग केंद्र में साक्षात्कार किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से पहले जानकारी दी जाएगी।

35 युवाओं का साक्षात्कार कर ऋण स्वीकृत हुआ

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद समाचार : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में तैनात चिकित्सक डा0 गौरव काण्डपाल की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत शनिवार को जिला उद्योग केंद्र में 35 युवाओं का साक्षात्कार कर ऋण स्वीकृत किया गया। इसमें अब तक 250 युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत तीसरे चरण में इच्छुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार ऑनलाइन आयोजित किया गया। योजना के तहत होटल व्यवसाय, बेकरी, साइबर कैफे, डेयरी, कृषि सहित कई स्वरोजगार के लिए जिला उद्योग केंद्र में ऋण स्वीकृत किया गया। ऑनलाइन आवेदन के साथ ही साक्षात्कार भी जूम एप के जरिए किया गया। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि साक्षात्कार के लिए शनिवार को कुल 48 अभ्यर्थियों के आवेदन आए थे, जिसमें से 13 अभ्यर्थियों के दस्तावेज पूरे नहीं थे, कई ऑनलाइन साक्षात्कार में नहीं पहुंचे। ऐसे अभ्यर्थियों को 20 जुलाई को फिर से मौका दिया जाएगा। बताया कि लगभग 35 आवेदकों के साक्षात्कार में दो करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट है। अगला साक्षात्कार 15 दिन बाद होगा, इच्छुक अभ्यर्थी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में शाम 5 बजे तक हुआ इतना मतदान , बुजुर्गों में दिखा ख़ासा उत्साह
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page