जॉब अलर्ट : सुरक्षा गार्ड की भर्ती हेतु रोजगार शिविर का हो रहा आयोजन, जाने कब और कहाँ हैं तारीखें

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल /नैनीताल (nainilive.com )- मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि डिप्टी कमान्डेन्ट आरटीए, एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इण्डिया लि0) देहरादून द्वारा विभिन्न विकास खण्डों में सुरक्षा जवानों (सुरक्षा गार्ड) की भर्ती हेतु रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकास खण्डों व पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष हो, तथा लम्बाई 168 से.मी., वजन 56 से 95 किग्रा0 तक हो भर्ती में प्रतिभाग कर सकते है।


मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड भीमताल में दिनांक 23 नवम्बर को शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड धारी में 24 नवम्बर, विकास खण्ड रामगढ़ में 25 नवम्बर, विकास खण्ड हल्द्वानी में 26 नवम्बर, विकास खण्ड कोटाबाग में 28 नवम्बर, विकास खण्ड रामनगर में 29 नवम्बर तथा विकास खण्ड बेतालघाट में 30 नवम्बर को शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीकरण हेतु प्रोस्पेक्टस शुल्क रू0 350/- केवल चयनित अभ्यर्थियों हेतु निर्धारित है तथा चयनित अभ्यर्थियों द्वारा टेªनिंग एकडेमी देहरादून में 10500/- रू0 प्रति अभ्यर्थी (जिसमें रहना खाना, दो जोडी वर्दी एवं अन्य) रिर्पोटिंग के समय जमा करने होगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त शिविरों का प्रचार-प्रसार करते हुये विकास खण्ड सभागार में उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें साथ ही उक्त आयोजन की समस्त व्यवस्था एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इण्डिया लिमि0) देहरादून द्वारा की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page