काठगोदाम पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह, छह पर रिपोर्ट दर्ज

काठगोदाम पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह, छह पर रिपोर्ट दर्ज

काठगोदाम पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह, छह पर रिपोर्ट दर्ज

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- काठगोदाम पुलिस की तत्परता से हल्द्वानी में एक बाल विवाह होने से पहले रुक गया। पुलिस ने नाबालिग और परिजनों की काउंसलिंग तो कराई ही , साथ ही इसके साथ ही मामले में जुड़े दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली। हालांकि नाबालिग को चाइल्ड हेल्प लाइन के जरिये धरोहर संस्था के संरक्षण में सौंप दिया गया।


शुक्रवार को देहरादून से किसी व्यक्ति ने पुलिस को 112 के जरिये काठगोदाम के कालीचौड़ मंदिर में बाल विवाह के आयोजन की जानकारी दी। इस सूचना पर उपनिरीक्षक भुवन राणा पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे। मंदिर में शादी की तैयारी हो रही थी। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो भावी वधू की उम्र महज 16 साल निकली। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर आयोजन रुकवा दिया। सभी पक्षों को काठगोदाम थाना लाया गया। यहां वन स्टॉप सेंटर की सरोजिनी जोशी और अधिवक्ता संगीता टाकुली ने नाबालिग और परिजनों की काउंसलिंग की। भावी वर 24 साल का निकला। दोनों पक्ष आपस में दूर के रिश्तेदार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

नाबालिग के माता-पिता हल्द्वानी में रहकर मजदूरी करते हैं। जबकि भावी वर पक्ष मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का निवासी है। काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि बाल विवाह के आरोप में नाबालिग के माता-पिता के साथ ही भावी वर, उसकी मां और दो मामा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। आरोपियों को धारा 41 के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page