पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अमर शहीद यमुना प्रसाद पनेरु हुए पंचतत्व में विलीन

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com )– जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सैक्टर में पेट्रोलिंग के दौरान एक हादसे में शहीद हुये सुबेदार यमुना प्रसाद पनेरू का रविवार की सुबह चित्रशिला घाट रानीबाग मे सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई व सलामी दी गई। इससे पूर्व सूबे के शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री बशीधर भगत ने शहीद के घर पहुचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किये तथा श्रद्वांजलि दी।


शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही प्रातः उसके घर पहुचा तो शहीद की पत्नी, मां तथा बच्चे उसके पार्थिव शरीर से लिपटकर रोने लगे जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया । स्थानीय एवं गांव के लोगो ने शहीद सुबेदार यमुना प्रसाद के इस बलिदान को लेकर उन्हें नम आखांे से श्रद्वाजलि दी। इससे पूर्व आर्मी कैन्ट मे शहीद को पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


चित्रशिला घाट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत की ओर से परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य ने शहीद के शव पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्वांजलि दी। वही जिलाधिकारी श्री सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मीणा ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्ऱद्वाजलि दी। स्व0 पनेरू के शव को उनके सात वर्षीय पुत्र यश पनेरू तथा भाई भुवन पनेरू द्वारा मुखाग्नि दी गई। संस्कार के समय स्व0 पनेरू के भाई चन्द्र प्रकाश पनेरू मौजूद थे।


शहीद के अन्तिम संस्कार में विधायक श्री नवीन दुम्का, श्री रामसिह कैडा, सांसद प्रतिनिधि एवं जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, कर्नल अमित महोन, ले.कर्नल विजय आनन्द जोशी, विकास कुमावत, नायब सुबेदार आनन्द सिह, दिवंगत की माता माहेश्वरी देवी, पत्नी ममता,रघुवर जोशी,बहादुर नदगली,कृष्णानन्द जोशी, भुवन प्रसाद, मोहन सिह मेहरा, मोहन बिष्ट, डुगर मेहरा, मदन सिह, मुकेश परगंई, डा0 डीके पनेरू, आन सिह मटियाली, उपजिलाधिकारी विवेक राय के अलावा बडी संख्या मे भूतपूर्व सैनिक एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page