भारतीय वैश्य महासंघ की महानगर अध्यक्षा को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

Share this! (ख़बर साझा करें)

राज कमल गोयल, देहरादून ( nainilive.com)- भारतीय वैश्य महासंघ ( IVF) की मातृशक्ति प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्षा एवं सुपरिचित समाज सेविका डॉ. रमा गोयल को उनके द्वारा की जाने वाली निष्ठापूर्ण समाज सेवा के लिए इंडिया स्टार गोल्डन अवार्ड 2020 ( India Star Golden Award 2020) से सम्मानित किया गया । विदित रहे कि डॉ. रमा गोयल ने कोरोना काल के संकट पूर्ण समय में भी जरूरतमंद एवं असहाय लोगों तक खाद्य सामग्री सहित अन्य उपयोगी सामान का वितरण प्रशासन के सहयोग से किया । डॉ. रमा गोयल के इसी प्रकार समाज की भलाई के लिए निरंतर उपलब्ध रहते हुए किए जाने वाले कार्यों के दृष्टिगत इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड ( India Star book of record) ने उत्तराखंड ( Uttarakhand ) से उन्हें प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय इंडिया स्टार गोल्डन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया । जो निश्चय ही भारतीय वैश्य महासंघ व उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है ।इस अवसर पर डॉ. रमा गोयल ने कहा कि इस प्रकार सम्मानित होने पर उनमें समाज के प्रति सेवा कार्य किए जाने के लिए और अधिक ऊर्जा का संचार होगा ।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page