खनन कारोबारी को पुलिस ढूंढने में विफल

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- खनन कारोबारी के लापता होने की घटना अनसुलझी पहेली बनता जा रहा है। पुलिस के तमाम प्रयास व्यवसायी को ढूंढने में विफल हो चुके हैं। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या व्यवसायी को जमीन निगल गई या फिर आसमान खा गया। बता दें कि भोटियापड़ाव पुलिस चौकी के सुभाषनगर निवासी पवन कन्याल गौला खनन क्षेत्र में डंपर संचालन का कार्य करते हैं। बीते 16 अगस्त को वह आवश्यक कार्य से ट्रांसपोर्ट नगर जाने की बात कहकर शाम चार बजे घर से निकले थे। लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर जाने के बजाय भुजियाघाट पहुंच गए।

जहां एक कैंटीन में कुछ समय बिताने के बाद वह पैदल ही बाहर आए। इसके बाद से कुछ पता नहीं चल सका। जबकि स्वजनों की शिकायत पर पुलिस को पवन की कार सड़क किनारे पार्क मिली। जिसमें पर्स भी रखी हुई थी। जिसके बाद से गुमशुदा युवक की तलाश में पुलिस विभाग ने अभियान चला दिया गया, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया। इस मामले में पुलिस कई बिन्दुओं को ध्यान में रखकर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। लेकिन अभी तक लापता व्यवसायी का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page