शहरी विकास और आवास मंत्री बंशीधर भगत ने किया जीतपुर नेगी गांव, कॉलोनी का निरीक्षण

शहरी विकास और आवास मंत्री बंशीधर भगत

शहरी विकास और आवास मंत्री बंशीधर भगत

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- शहरी विकास और आवास मंत्री बंशीधर भगत ने जीतपुर नेगी गांव, कॉलोनी का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याएं सुनी। जिसके बाद उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को लगभग 60 सालों से निवासरत जीतपुर नेगी कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने के निर्देश दिये।

मतदाता सूची में कॉलोनी वासियों का नाम
वहीं विधानसभा और लोकसभा मतदाता सूची में कॉलोनी वासियों का नाम है। लगभग 60 सालों से निवासरत जीतपुर कॉलोनी वासिायों ने शभगत से नगर निगम हल्द्वानी में शामिल करने की एकसूत्रीय मांग की। जिस पर भगत ने मौजूद राजस्व विभाग, नगर निगम, ग्राम्य विकास व वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण व सर्वे कर जीतपुर कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

क्षेत्रवासियों के प्रमाण-पत्र बनाने के निर्देश
उन्होने क्षेत्रवासियों के प्रमाण-पत्र बनाने हेतु प्रत्येक सोमवार को पंचायत भवन में पटवारी और सेकेट्री को बैठाने के निर्देश उपजिलाधिकारी और बीडीओ को दिये। उन्होने क्षेत्रवासियों की मांग पर कॉलोनी में विद्युत पोल लगाने का प्रस्ताव देने को कहा ताकि विद्युत पोल आवंटित किये जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा

1956 में वन विभाग ने आवंटित की थी जमीन
रेंज अधिकारी वन विभाग और ग्रामवासियों ने बताया कि जीतपुर कॉलोनी की भूमि 1956 में वन विभाग द्वारा 29 परिवारों को आवंटित की गई थी। जो कि वर्तमान में उसी भूभाग पर लगभग 300 परिवार हो गये है। ग्रामीणों ने बताया ये कॉलोनी पहले ग्राम पंचायत में शामिल होने के कारण ग्राम पंचायत में मतदान करती थी। लेकिन नगर निगम बनने के बाद जीतपुर कॉलोनी का ना ही नगर निगम की मतदाता की सूची में और न ही ग्राम पंचायत की मतदाता की सूची में नाम है। इसलिए हम नगर निगम और ग्राम पंचायत की सभी योजनाओं से वंचित हो गए।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page